ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भारत आकर सीरीज जीतना आज भी सबसे बड़ी चुनौती, पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज का बड़ा बयान

 


ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आपको बता दें इस साल ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा करेगी जहां वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी। आस्ट्रेलियाई टीम ने आखरी बार भारत में साल 2004 में 2-1 से टेस्ट सरीज अपने नाम की थी। उस टेस्ट सीरीज का हिस्सा ग्लेन मैकग्रा भी थे। उसके बाद कभी भी आस्ट्रेलियाई टीम ने भारत में आकर टेस्ट श्रृंखला नहीं जीत सकी।

आपको बता दे इसी ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे को लेकर ग्लेन मैकग्रा ने कहा कि ” निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत आकर सीरीज जीतना और अच्छा प्रदर्शन करना आज भी सबसे बड़ी चुनौती है। हम काफी सौभाग्यशाली थे कि हम साल 2004 में भारत आकर टेस्ट सीरीज जीत पाए थे। आपको एक अच्छे प्लान के साथ भारत आना होता है और बल्लेबाजों के लिए टर्न लेती पिचों पर तालमेल बैठाना होता है। गेंदबाजों को भी इन परिस्थितियों में अपने आपको ढालना होता है।

आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को जो चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है वह भारत के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि भारत अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेलने की रेस में बना हुआ है और अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हरा देती है तो फिर भारतीय टीम की उम्मीदें भी फाइनल खेलने की बढ़ जाएगी। इस लिहाज से भारत के लिए भी यह महत्वपूर्ण श्रंखला होगी।

0/Post a Comment/Comments