कॉमनवेल्थ गेम्स में पीवी सिंधु ने गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास

भारत की स्टार शटलर के नाम से मशहूर पीवी सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। आपको बता दें पीवी सिंधु का यह कॉमनवेल्थ गेम्स में सिंगल्स में पहला गोल्ड मेडल है। पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में कनाडा की मिशेल ली को 21-15 और 21-13 से हराया है।

आपको बता दें इससे पहले पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल मुकाबले में 49 मिनट के खेल में सिंगापुर की यियो जिया मिन को हराकर सेमीफाइनल अपने नाम किया था। अब उन्होंने फाइनल भी जीतकर इतिहास रच दिया है।

आपको बताते हैं पीवी सिंधु के इस गोल्ड मेडल की बदौलत अब भारत के खाते में 19 गोल्ड मेडल आ गए हैं। इस कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के पदकों की संख्या के बारे में बताएं तो अब भारत के 56 पदक हो गए हैं।

0/Post a Comment/Comments