भारतीय क्रिकेट टीम और हांगकांग क्रिकेट टीम के बीच एशिया कप 2022 का मैच 31 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है। भारतीय टीम की अगुवाई रोहित शर्मा और हॉन्ग कॉन्ग टीम की अगुवाई कप्तान निजाकत खान करेंगे। टीम इंडिया के साथ हॉन्ग कॉन्ग की भिड़त में युवा खिलाड़ियों के साथ फॉर्म में लौटे कुछ खिलाड़ियों पर नजर रहेगी।
ऐसे में अगर दोनों टीम के प्लेइंग इलेवन के साथ दोनों टीम के खिलाड़ी मिलाकर प्लेइंग 11 बनाई जाए। तब क्या प्लेइंग 11 हो सकती है, आइए जानते हैं…
दोनों ही टीम के स्टार है ये खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो पिछले मैच में रविंद्र जडेजा 35 रन कर विराट कोहली 35 रन के साथ हाई स्कोरर थे। तो वहीं हार्दिक पांड्या ने विनिंग सिक्स के साथ मैच जिताया था। इसी के साथ ही भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह काफी अच्छी लय में नज़र आए थे साथ ही विकेट भी निकले थे।
वहीं अगर विरोधी टीम हॉन्ग कॉन्ग की बात करें तो यूएई को हराकर एशिया कप में प्रवेश किया है। हांगकांग के कप्तान ने 8 मैचों में 249 रन बनाए हैं। जबकि हॉन्ग कॉन्ग के स्टार खिलाड़ी बाबर हयात ने दो अर्धशतक के साथ 217 रन बनाए हैं।
साथ ही इस साल ऑफ ब्रेक गेंदबाज़ एहसान खान ने 8 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। साथ ही ऑलराउंडर एजाज खान ने 8 मुकाबलों में 12 विकेट चटकाए हैं। मोह ग़ज़नफ़र ने 10 विकेट अपने नाम किए हैं।
IND vs HK: Match Prediction
भारतीय क्रिकेट टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ उतरने वाली है। साथ ही हॉन्ग कॉन्ग और टीम इंडिया में काफी अंतर है। हॉन्ग कॉन्ग की टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत है, मैच रोमांचक हो सकता है। लेकिन टीम इंडिया के फतह की पूरी उम्मीद है।
IND vs HK Head-to-Head
भारतीय क्रिकेट टीम और हॉन्ग कॉन्ग की टीम टी20 फॉर्मेट में पहली बार भिड़ने जा रही है। इसके पहले वन डे फॉर्मेट में दोनों टीम दो बार आमने सामने आ चुकी है। जिसमें दोनों बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की है।
IND vs HK Probable प्लेइंग 11
भारत प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।
हांगकांग प्लेइंग इलेवन : यासिम मुर्तजा, निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, किंचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेचनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद ग़ज़नफ़र और आयुष शुक्ला।
IND vs HK Fantasy XI
विकेटकीपर – दिनेश कार्तिक, स्कॉट मैककेचनी
बल्लेबाज – विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, बाबर हयात
ऑलराउंडर – हार्दिक पांड्या (कप्तान) और एजाज़ खान
गेंदबाज – भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, एहसान खान, मोहम्मद ग़ज़नफ़र
Post a Comment