टॉप ऑर्डर
भारतीय टीम की टॉप ऑर्डर में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. इसमें कप्तान रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) के साथ केएल राहुल(KL RAHUL) ओपनिंग पर आएंगे. इसके बाद विराट कोहली(VIRAT KOHLI) नंबर तीन पर दिखाई देंगे. हालांकि, केएल राहुल पहले मैच में डक पर ही आउट हो गए थे. उन्हें इस मैच में एक मौका और दिया जाएगा.
मिडिल ऑर्डर
मिडिल ऑर्डर में नंबर चार पर सूर्याकुमार यादव(SURYAKUMAR YADAV), नंबर पांच पर हार्दिक पांड्या(HARDIK PANDYA) और नंबर छह पर रविंद्र जड़ेजा(RAVINDRA JADEJA) दिखाई देंगे. टीम में नंबर सात पर बदलाव हो सकता हैं यहां दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत(RISHAB PANT) खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
गेंदबज़ी में भी होगा बदलाव
गेंदबाज़ी क्रम में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल तो दिखाई देंगे. लेकिन आवेश खान की जगह टीम में आर अश्विन को मौका मिल सकता है. पिच की कंडीशन को देखते हुए ऐसा फैसला किया जा सकता है.
इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक/ऋषभ पंत (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान/आर अश्विन, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह.
क्या हॉन्गकॉन्ग टीम में होंगे बदलाव?
हॉन्गकॉन्ग टीम ने क्वालीफाई करके एशिया कप में अपना स्थान पक्का किया है. टीम शानदार लय में दिखाई दे रही है. टीम में तीनो क्वालीफायर मुकाबले जीते थे. टीम इंडिया को हॉन्गकॉन्ग कड़ी चुनौती दे सकता है. ऐसे में उम्मीद कम ही है हॉन्गकॉन्ग अपनी टीम में बदलाव करेगा.
हॉन्गकॉन्ग की संभावित प्लेइंग इलेवन
निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर और आयुष शुक्ला.
Post a Comment