भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा (CHETESWAR PUJARA) इन दिनों इंग्लैंड में अपनी बल्लेबाज़ी के जलवे बिखेर रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा ससेक्स की तरफ से रॉयल लंदन कप 2022 खेल रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा अपने टेस्ट क्रिकेट के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इन दिनों वो वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं और वनडे क्रिकेट में उनके अंदर टी20 क्रिकेटर की रूह समा गई है.
चेतेश्वर पुजारा (CHETESWAR PUJARA) अपनी शांत बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस मैच में उन्होंने दिखा दिया कि वो भी शानदार हिटिंग में किसी से पीछे नहीं है.
इस मैच में खेली 174 रनों की पारी
बीते रविवार(14 अगस्त) को रायल लंदन कप के एक मैच में पुजारा(CHETESWAR PUJARA) ने ससेक्स की कप्तानी करते हुए 131 गेंदों में 174 रनों की पारी खेली. चेतेश्वर पुजारा की इस पारी में 5 छक्के और 20 चौके शामिल रहे. उनकी इस पारी को देख कहीं से भी नहीं लग रहा था कि वो एक टेस्ट बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने अपनी पारी में 5 लंबे छक्के मारे. उनकी इस पारी को देख सभी हैरान हो गए.
पुजारा की बेटी ने किया डांस देखें वीडियो
चेतेश्वर पुजारा (CHETESWAR PUJARA) ने अपनी इस पारी के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी बेटी अदिती पुजारा डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में पहले चेतेश्वर पुजारा शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौट रहे हैं, इसके बाद उनकी बेटी पापा की सेंचुरी पर खुशी से झूमती हुई दिखाई दे रही हैं.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए पुजारा ने लिखा,
‘आज रात टीम की जीत में योगदान करने की खुशी है. पूरी टीम ससेक्स द्वारा शानदार खेल दिखाया गया. हम अगले मैच की तरफ बढ़ते हैं.’
ससेक्स ने जीता मैच
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ससेक्स ने 6 विकेट खोकर 378 रन बनाए. ससेक्स की तरफ से चेतेश्वर पुजारा और टॉम क्लार्क ने शानदार शतकीय पारी खेली. बाद में बल्लेबाज़ी करने उतरी विरोधी टीम को ससेक्स के गेंदबाज़ों ने 162 रनों पर समेट कर जीत अपने नाम दर्ज कर ली.
Post a Comment