Asia Cup 2022 का आयोजन 27 अगस्त से यूएई में होने जा रहा है। एशिया कप का टूर्नामेंट 7 बार भारतीय टीम द्वारा जीता गया। भारतीय क्रिकेटरों का प्रदर्शन एशिया कप के इतिहास में काफी शानदार रहा है। आज के इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एशिया कप के दौरान भारत की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जानिए उनके बारे में।
सचिन तेंदुलकर का एशिया कप के दौरान प्रदर्शन
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर द्वारा एशिया कप के दौरान कुल 23 मैच खेले गए, जिनकी 21 पारियों में वह 51.10 की औसत के साथ 971 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर एशिया कप में 114 रन रहा। इसके साथ उनके द्वारा 2 शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए गए। सचिन तेंदुलकर एशिया कप के मैचों में 108 चौके और 8 छक्के लगाने में कामयाब रहे।
एशिया कप के दौरान रोहित शर्मा का प्रदर्शन
एशिया कप के दौरान सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा दूसरे भारतीय बल्लेबाज है। उनके द्वारा एशिया कप के 27 मैचों की 26 पारियों में 883 रन बनाए गए। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 111 रन रहा है। हिटमैन नाम से फेमस रोहित शर्मा द्वारा एशिया कप के दौरान 7 अर्धशतक और सिर्फ 1 शतक ही लगाया गया। जबकि एशिया कप में उनके नाम 77 चौके और 21 छक्के दर्ज हैं।
एशिया कप के दौरान विराट कोहली का प्रदर्शन
एशिया कप के दौरान सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में भारतीय टीम के मौजूदा बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम तीसरे नंबर पर शामिल है। एशिया कप के दौरान विराट बहुत ही कम मैच खेल सके हैं। एशिया कप के 16 मैचों में विराट द्वारा 63.83 की औसत से 766 रन बनाए गए। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 183 रन रहा है। एशिया कप में विराट तीन शतक और 2 अर्धशतक भी लगाने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान उनके द्वारा 80 चौके और 4 छक्के भी लगाए गए हैं।
Post a Comment