टी20 विश्व कप की इनामी राशि का हुआ ऐलान, जाने विजेता और उपविजेता टीम को मिलेगी कितनी राशि


आगामी अक्टूबर महीने से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए आईसीसी ने इनामी राशि का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्व कप में फाइनल जीतने वाली टीम, उपविजेता रहने वाली टीम और सेमीफाइनल में खेलने वाली टीम के ऊपर पैसों की भरमार होने वाली है। आईसीसी ने फाइनल जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर देने का ऐलान किया है।

आईसीसी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक विश्व कप विजेता टीम को लगभग 13 करोड़ भारतीय रुपये दिए जाएंगे। वही टी-20 विश्व कप की उप विजेता टीम को विजेता राशि के आधे पैसे यानी कि 8 मिलियन डॉलर यानी 6.5 करोड़ भारतीय रुपये दिए जाएंगे।

इसके अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो अन्य टीमों की बात की जाए तो आईसीसी के द्वारा इनके लिए 4 मिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपये के अनुसार 3.25 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। इसके अलावा भी सुपर 12 और पहले राउंड में भी जीतने और हारने वाली टीम के लिए भी प्राइज मनी रखी गई है।

0/Post a Comment/Comments