भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और लेग स्पिनर अमित मिश्रा कई दफा अपने मजेदार ट्वीट्स के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। अमित मिश्रा मौजूदा समय में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में खेल रहे हैं।
इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में सुरेश रैना के एक शानदार कैच को लेकर अमित मिश्रा बेहद प्रभावित हुए और इसको लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया।
सुरेश रैना की शानदार कैच से शुरू हुई थी बात
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले सेमीफाइनल मैच में सुरेश रैना ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के कप्तान शेन वॉटसन का पॉइंट पर शानदार कैच लपका था। उस कैच को देखकर अमित मिश्रा काफी प्रभावित थे और उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कमेंट किया,Bhai @imraina, can I borrow your Time Machine? It’s mesmerising to see you field like old times. 😇👍 https://t.co/5YIvJAKELW
— Amit Mishra (@MishiAmit) September 29, 2022
‘भाई क्या मैं आपसे टाइम मशीन उधार ले सकता हूं. जिस तरह से आपने पुराने दिनों की तरह फील्डिंग की है, उसे देखकर मैं हैरान हूं।’
अब इस ट्वीट के बाद से मजाकिया किस्सा शुरू हुआ। इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक प्रशंसक ने, जिनका नाम आदित्य कुमार सिंह है, अमित मिश्रा से 300 रुपये भेजने की डिमांड की ताकि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर जा सके। खास बात यह है कि अमित मिश्रा ने उस प्रशंसक की डिमांड पूरी की और यूपीआई के जरिए 500 रुपये भेज दिए।Bhai @imraina, can I borrow your Time Machine? It’s mesmerising to see you field like old times. 😇👍 https://t.co/5YIvJAKELW
— Amit Mishra (@MishiAmit) September 29, 2022
फैन पर मेहरबान हुए अमित मिश्रा
अमित मिश्रा के कहने पर इस यूजर ने अपनी यूपीआई आईडी भी शेयर की। फिर अमित मिश्रा ने उस प्रशंसक को 500 रुपये भेज भी दिए। भारत के पूर्व स्पिनर ने इस पेमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा,Done, all the best for your date. 😅 https://t.co/KuH7afgnF8 pic.twitter.com/nkwZM4FM2u
— Amit Mishra (@MishiAmit) September 29, 2022
‘डन, डेटिंग के लिए आपको शुभकामनाएं।’
यह घटना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उस यूजर ने बाद में अमित मिश्रा को धन्यवाद भी कहा।
टूर्नामेंट की बात करें तो रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के पहला सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
Post a Comment