IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम हुई घोषित, इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई छुट्टी


इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में ICC टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेला जा रहा है। इस मेगा टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड का दौरा करना है जहा वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की टी20 सीरीज खेलेगी। न्यूजीलैंड के दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs BAN) खेलेगी। 

4 दिसंबर से शुरू होगा भारत का बांग्लादेश दौरा

भारत और बांग्लादेश के बीच दिसंबर के महीने में बांग्लादेश में ही वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। 4 दिसंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। 

इस सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होगी, जिन्हे न्यूजीलैंड के दौरे के लिए आराम दिया गया है। वहीं केएल राहुल उप कप्तान के रूप में नजर आएंगे। 

नही मिली अजिंक्य रहाणे को जगह

एक बार फिर भारतीय टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे को जगह नहीं मिली है। अजिंक्य रहाणे काफी समय से खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने लगातार दमदार प्रदर्शन नही किया, जिस कारण उन्हे टीम में जगह नहीं मिली है। 

इसके अलावा उम्मीद की जा रही थी की सरफराज खान को टेस्ट टीम में मौका मिल सकता है। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है, लेकिन फिर भी उन्हे नजरंदाज किया गया। साथ ही टेस्ट टीम में कुलदीप यादव की वापसी हुई है। 

चोटिल चल रहे रविंद्र जडेजा को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। घुटने में चोट के कारण उन्हे चल रहे टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था, जोकि भारत के लिए बड़ा नुकसान था। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव।

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल।ो

0/Post a Comment/Comments