वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी के निधन से शोक में पूरा क्रिकेट जगत, पिता भी थे महान खिलाड़ी


क्रिकेट के दुनिया में सबसे पहली चैंपियन टीम वेस्टइंडीज थी. 1975 और 1979 में हुए पहले दो विश्व कप में विजेता वेस्टइंडीज ही रही थी, साथ ही जब 1983 का विश्व कप भारत जीता था तो फाइनल में उसके सामने वेस्टइंडीज ही थी. लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे वेस्टइंडीज के क्रिकेट का स्तर गिरता रहा और अब तो हालत यह हो गई है कि वेस्टइंडीज विश्व कप टूर्नामेंट में क्वालीफाई भी नही कर पाता. इस बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट से एक और दुखद खबर आ रही है. ख़बर है कि वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर एवर्टन वीक्स के बेटे और टेस्ट क्रिकेटर डेविड मरे का निधन हो गया है.

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने की मौत की पुष्टि

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के एक बयान के अनुसार, डेविड मरे का शुक्रवार रात निधन हो गया. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान जारी कर कहा, ‘क्रिकेट वेस्टइंडीज के आज बारबाडोस और वेस्टइंडीज के पूर्व विकेटकीपर डेविड मरे का शुक्रवार रात निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे.’

डेविड मरे ने वेस्टइंडीज के लिए कुल मिलाकर 19 टेस्ट, 10 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 114 प्रथम श्रेणी मैच भी खेले हैं. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने डेविड मरे को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि,‘सीडब्ल्यूआई की ओर से, मैं रिकी और डेविड के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं. डेविड एक प्रतिभाशाली विकेटकीपर और एक स्टाइलिश मध्य-क्रम के बल्लेबाज थे. वह क्रिकेट के खेल से प्यार करते थे, और अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ खेलते थे.’

कैसा था डेविड मरे का कैरियर

डेविड मरे ने वेस्टइंडीज के लिए 19 टेस्ट में 84 के सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ और 21.46 की औसत से 601 रन बनाए थे. इस दौरान डेविड ने तीन अर्द्धशतक जड़ा था. मरे ने 57 कैच भी लिए और टेस्ट में पांच स्टंपिंग की थी. वहीं अगर एकदिवसीय मैचों की बात करें तो उन्होंने 10 एकदिवसीय मैचों में 45 रन बनाए थे.

उन्होंने इस फाॅर्मेट में 16 कैच भी लपके थे. मरे के नाम पर 114 प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेले थे, जिसमें उन्होंने 30.84 की औसत से 4,503 रन बनाए थे.

0/Post a Comment/Comments