अंबाती रायडू की तरह खत्म किया जा रहा है संजू सैमसन का करियर, पाकिस्तान से आई तीखी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया ने बड़ा बयान दिया है। दानिश कनेरिया ने कहा है कि संजू सैमसन बीसीसीआई की आंतरिक राजनीति का शिकार होते नजर आ रहे हैं। दानिश कनेरिया का कहना है कि इसी तरह से अंबाती रायडू का करियर खत्म किया गया था और संजू सैमसन के साथ भी यही हो रहा है।

कनेरिया ने संजू सैमसन को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा कि ” अंबाती रायडू का भी इसी तरह से करियर खराब कर दिया गया था। उन्होंने भी काफी रन बनाए थे लेकिन उनको ज्यादती का शिकार होना पड़ा था। बीसीसीआई और सिलेक्शन कमेटी की आंतरिक राजनीति संजू सैमसन का करियर खराब कर रही है। हम एक बड़ा प्लेयर खो सकते हैं।

आपको बता दें संजू सैमसन को पहले वनडे मुकाबले में मौका दिया गया था और उन्होंने 38 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली थी। लेकिन उसके बाद दूसरे और आज खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई।


0/Post a Comment/Comments