क्या कहा अफ़्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने
डीन एल्गर ने पिच को कोसते हुए कहा कि जब हमने अंपायरों से बल्लेबाजी के खतरों के बारे में पूछा तो उन्हें इसे नजरअंदाज कर दिया गया. एल्गर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, आपको खुद से पूछना है. क्या यह पिच इस प्रारूप के लिए अच्छी है? दो दिन में 34 विकेट, मैं कहूंगा कि यह एकतरफा मामला रहा. हम खेल को चार या पांच दिनों तक चलते देखना चाहते हैं. मुझे नहीं लगता कि यह बहुत अच्छा टेस्ट विकेट था.’
जब पत्रकारों ने डीन एल्गर से पूछा कि क्या उन्होंने अंपायर क्रिस गैफने और रॉड टकर के सामने पिच के मुद़्दे को उठाया था? उन्होंने इस सवाल पर कहा कि, ‘मैंने अंपायरों से पूछा. गेंदबाजों की गेंदबाजी देख मुझे पता चल गया कि खेल मरकर दफन हो गया था. यह कभी भी खेल को बदलने या रोकने के लिए नहीं था, लेकिन यह वह जगह थी जहां अंपायरों का विवेक काम आता है. एल्गर ने कहा कि अंपायरों ने इस मुद्दे पर उन्हें कोई जवाब नहीं दिया.’
एल्गर ने कहा मैं पिच क्यूरेटर नही हूँ
पत्रकारों के सवाल पर गुस्साए डीन एल्गर ने आगे कहा कि, ‘मैं क्यूरेटर नहीं हूं और मुझे नहीं पता कि क्रिकेट की पिच कैसे तैयार की जाती है, लेकिन यह देखना दिलचस्प था कि गेंद कितनी तेजी से ऊपर उठ रही थी. आज पुरानी गेंद उड़ रही थी, ऐसा नहीं होना चाहिए था.’
Post a Comment