“आधे से ज्यादा खिलाड़ियों को तो मौका ही नहीं….” सौरव गांगुली ने बताया क्यों भारतीय टीम पिछले 10 सालों से नहीं जीत सकी कोई ICC ट्रॉफी


भारत के लिए 2023 का साल बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि इस साल अक्टूबर माह में एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप होने जा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि इस बार का विश्व कप पूरी तरह से भारत में होने वाला है. भारतीय टीम ने पिछले 10 साल से कोई भी आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट नही जीता है.

भारतीय टीम को इस बार घर में खेलना है, इसलिए भारत को एक प्लस प्वाइंट तो जरूर मिलने वाला है. भारतीय टीम विश्व कप में कैसे खेले इस पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने महत्वपूर्ण बात बोली है.

सौरव गांगुली ने दिया ये सलाह

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा,‘भारत कभी भी कमजोर टीम नहीं हो सकती. जिस देश के पास इतनी प्रतिभा हो उसकी टीम कभी कमजोर नहीं हो सकती. आधे खिलाड़ियों को मौका ही नहीं मिलता है. मैं चाहता हूं कि राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और चयनकर्ता वर्ल्ड कप तक एक ही टीम पर बने रहें.’

सौरव गांगुली ने आगे कहा कि,‘वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को बिना किसी दबाव के खेलना चाहिए. इससे फर्क नहीं पड़ता है कि वो ट्रॉफी जीतते हैं या नहीं. जिस टीम के पास रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या जैसे प्लेयर हो. वह टीम कमजोर नहीं हो सकती है.’

पिछले दस साल से नही जीता कोई टाइटल

भारतीय टीम साल 2013 में चैंपियन ट्राॅफी जीती थी. इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ी और भारत का बड़ा टूर्नामेंट जीतने का सपना सिर्फ सपना ही रहा गया. नए कप्तान विराट कोहली द्विपक्षीय सीरीज तो खूब जीत रहे थे लेकिन जब बात विश्व कप की हो भारतीय टीम नाकआउट मैचों में हार कर बाहर हो रही थी.

विराट कोहली को हटाकर अब रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है लेकिन रोहित भी लगातार दो टाइटल हार चुके हैं. पहले एशिया कप और अब टी-20 विश्व कप. भारत को अगर बड़ा टूर्नामेंट जीतना है तो उनको सौरव गांगुली जैसे निडर क्रिकेट खेलना होगा.

0/Post a Comment/Comments