भारत ऐसी पिच तैयार करता है, जो मैच पिचों से पूरी तरह अलग होती है, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान


भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 9 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। इस टेस्ट सीरीज से पहले लगातार बयानबाजी का दौर चल रहा है और अब इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने भारत में इस दौरे से पहले कोई भी अभ्यास मैच न खेलने का कारण बताया है।

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का कहना है कि भारत अभ्यास में ऐसी पिचें तैयार करता है जो मैच पिचों से पूरी तरह से अलग होती हैं।

डेली में स्टीव स्मिथ के हवाले से कहा कि ” पिछली बार जब हम गए थे तो मुझे अच्छी तरह से यकीन है हमें ग्रीन टॉप दिया गया था और इसका कोई मतलब नहीं था। बेहतर होगा कि हम अपना नेट्स तैयार करें और ज्यादा से ज्यादा स्पिनर्स को गेंदबाजी कराएं। हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि हम मैदान पर कब उतरते हैं। मुझे लगता है कि हमने टूर मैच नहीं खेलने का सही फैसला किया है।

0/Post a Comment/Comments