रियान पराग ने जड़ा शतक
नवज्योति कल्ब के खिलाफ रियान पराग की टीम ने पहले बल्लेबाजी की. बड क्रिकेट क्लब के तरफ से चार नम्बर पर रियान पराग को बल्लेबाजी करने का लिए भेजा गया. इस पारी में रियान पराग ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 17 छक्कों की मदद से 148 रनों की बेमिसाल पारी खेली.
पराग की पारी की ही बदौलत बड क्रिकेट क्लब ने 20 ओवरों में 217 रनों का टारगेट खड़ा किया. इसके जवाब में नवज्योति क्लब सिर्फ 183 रन बना सकी. नवज्योति क्लब के तरफ से सबसे ज्यादा रन निबिर डेका ने बनाए, उन्होंने 34 गेंदों में 61 रनों की तेज पारी खेली. लेकिन इसके अलावा किसी भी बल्लेबाज ने दम नही दिखाया.
रियान पराग हैं नेशनल टीम मैटेरियल
रियान पराग का नाम सबसे पहले अंडर-19 विश्व कप के दौरान सुनाई दिया था. जिस पृथ्वी शाॅ की अगुवाई वाली टीम ने अंडर-19 का विश्व कप जीता था उसी टीम में रियान पराग भी थे. उस टीम के ज्यादातर खिलाड़ी अब भारत के नेशनल टीम के हिस्सा हैं.
लेकिन यहां से पराग नेशनल टीम में जगह नही बना पाए. कारण कई रियान पराग आईपीएल में उतना शानदार प्रदर्शन नही कर पाते हैं जितना उनसे उम्मीद की जाती है. रियान पराग ने अभी तक 47 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 522 रन बनाया है.
Post a Comment