IND vs AUS: ड्रॉ पर समाप्त हुआ अहमदाबाद टेस्ट मैच, भारत ने 2-1 से अपने नाम की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

 


भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का नतीजा ड्रॉ पर समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए थे उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हैंडशेक करके इस मुकाबले को ड्रॉ पर ही समाप्त होने पर अपनी सहमति जता दी।

भारतीय टीम ने इस मुकाबले में अपनी पहली पारी में 571 रन बनाए थे जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 175 रन बनाकर खेल रही थी तभी मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हो गया। भारतीय टीम की ओर से इस मुकाबले में शुभमन गिल ने 128 और विराट कोहली ने 186 रनों की पारी खेली।

इस तरह से भारतीय टीम ने लगातार चौथी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। भारत ने 2017 में अपनी घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हराया था। उसके बाद 2018 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में जाकर सीरीज में हराया फिर 2020 में भारत की युवा टीम ने शानदार जीत दर्ज की। और अब 2022-23 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी भारत ने अपने नाम कर ली।

0/Post a Comment/Comments