IPL 2023, GT vs CSK: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

 


आईपीएल (IPL 2023) का पहला मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जा रहा है. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) आमने-सामने हैं. टाॅस को हार्दिक पंड्या ने जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आइए जानते हैं टाॅस के वक्त दोनो कप्तान ने क्या कहा.

हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतते ही कही ये बात

टाॅस के वक्त बोलते हुए हार्दिक पंड्या ने कहा कि,‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यहां अहमदाबाद में खेलना हमेशा अच्छा होता है. नई शुरुआत, नया सीजन, काफी रोमांचक. देश में लगभग सभी को उनसे (धोनी) प्रेरणा मिली है. उनके प्रशंसक और प्रशंसक रहे हैं. चाहते हैं कि लड़के इसका आनंद लें. परिणाम अपने आप ख्याल रखेगायह अलग है – मैंने इसे कोच में छोड़ दिया है. आशु पा पूरी रात काम करते हैं कि क्या किया जाना चाहिए.’

महेंद्र सिंह धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर पर कही ये बात

टाॅस के वक्त जब माही बोलने आए तो पूरा स्टेडियम माही-माही चिल्लाने लगा. माही ने कहा कि,‘हम भी गेंदबाजी ही करना चाह रहे थे. विकेट अच्छा लग रहा है और मुझे नहीं लगता कि यह बदलेगा. पता नहीं ओस पड़ेगी या नहीं क्योंकि कल रात बारिश हुई थी. आप लोगों के सामने खेलना चाहते हैं. यह स्टेडियम अन्य स्टेडियमों की क्षमता से दोगुना है. शानदार माहौल. तैयारी अच्छी थी. हम काफी पहले इकट्ठे हो गए. यह (इम्पैक्ट प्लेयर) होना लग्जरी है. निर्णय लेना थोड़ा आसान हो जाता है क्योंकि आप इसे कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं. नियम की वजह से ऑलराउंडर का प्रभाव थोड़ा कम हो गया है.’

ऐसा है प्लेइंग इलेवन

Chennai Super Kings (Playing XI): Devon Conway, Ruturaj Gaikwad, Moeen Ali, Ben Stokes, Ambati Rayudu, Shivam Dube, Ravindra Jadeja, MS Dhoni(w/c), Mitchell Santner, Deepak Chahar, Rajvardhan Hangargekar

Gujarat Titans (Playing XI): Wriddhiman Saha(w), Shubman Gill, Kane Williamson, Hardik Pandya(c), Vijay Shankar, Rahul Tewatia, Rashid Khan, Mohammed Shami, Joshua Little, Yash Dayal, Alzarri Joseph

0/Post a Comment/Comments