क्रिकेट का सबसे बड़ा त्योहार शुरु हो चुका है। जी हां, इंतजार की घड़ियां खत्म और दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी को जिसकी प्रतिक्षा थी वह पल आ चुका है। हम बात कर रहे हैं इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 16 (IPL 2023) की जिसका शानदार अंदाज में आगाज हो चुका है।
पहले मुकाबले से पहले सिनेमा और संगीत जगत की जानी मानी हस्तियों ने महफिल में चार चांद लगा दिया। आईपीएल (IPL 2023) के उद्घाटन समारोह में कलाकारों ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुती से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
आईपीएल का धमाकेदार आगाज
आईपीएल (IPL 2023) के उद्घाटन मुकाबले में आज हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस और एमएस धोनी की सीएसके की टीम आमने सामने है। दोनों ही टीमों की कोशिश पहला मुकाबला अपने नाम कर टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करने की होगी। टॉस अब से कुछ ही पलों में होने वाला है।
बता दें कि इस साल के आईपीएल (IPL 2023) के दौरान कुछ नए नियम लाए गए हैं जिनमें से एक है इमपैक्ट प्लेयर रूल। इसके तहत प्रत्येक टीम मैच के दौरान एक खिलाड़ी क सब्सटीट्यूट कर सकती है। देखना है ये दोनों टीमें किसे अपना इमपैक्ट प्लेयर के तहत मैदान पर उतारती हैं।
इन कलाकारों ने समा बांधा
आईपीएल का आगाज हो चुका है। गुजरात टाइटंस और सीएसके के बीच मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी सुरिली प्रस्तुती से दर्शकों को अपनी सीट से खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
अरिजीत सिंह हवाएं,देवा-देवा जैसे गानें गाए। वहीं इस महफिल में तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना ने भी अपने शानदार डांस से सबको नचाया। रश्मिका मंदाना ने जहां श्रीव्ल्ली और समा-समा जैसे गानों पर डांस किया वहीं तमन्ना ने भी ऊ अंटवा और तूने मारी एंट्रियां आदि पर अपना जलवा बिखेरा
यहां देखें वीडियो:
𝙈𝙚𝙡𝙤𝙙𝙞𝙤𝙪𝙨!
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2023
How about that for a performance to kick off the proceedings 🎶🎶@arijitsingh begins the #TATAIPL 2023 Opening Ceremony in some style 👌👌 pic.twitter.com/1ro3KWMUSW
Rashmika Mandanna performance in IPL 2023 opening ceremony! pic.twitter.com/yMtGDsRfuf
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 31, 2023
Tamannaah Bhatia joins the act!!!
— OneCricket (@OneCricketApp) March 31, 2023
Another sparkling performance...#IPL2023OpeningCeremony #ArijitSingh #MSDhoni #Ahmedabad #GTvCSKpic.twitter.com/tXvrCvdUh9
#NaatuNaatu stage performance at opening cermony of Tata IPL 2023🔥💥#IPL2023OpeningCeremony🔥pic.twitter.com/gY5kYpIPpC
— K ʀ ɪ s ʜ 🌊 (@imvniteesh7) March 31, 2023
Post a Comment