रोहित की पलटन के सामने राजस्थान रॉयल्स की होगी चुनौती, वानखेड़े में जमकर बरसेंगे रन, तो कुछ ऐसी रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन


MI vs RR: आईपीएल 16 में आज दिन के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) की टीमें आमने सामने होंगी। दोनों का लक्ष्य जीत हासिल करना होगा। दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी हैं जो अकेले ही मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं। आज जब इन दोनों की भिड़ंत होगी तो दर्शकों को एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। आज दोनों टीमों की तरफ से कुछ महत्वपूर्ण बदलाव भी देखने को मिल सकता है। आइए एक नजर डालें दोनों टीमों की आज के मैच में होने वाली प्लेइंग इलेवन पर।

आईपीएल 16 में आज होगा महामुकाबला

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के सामने संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) की टीम होगी। दोनों ही सबसे मजबूत टीमों में से एक है। अंक तालिका में दोनों की स्थितियों को देखें तो राजस्थान रॉयल्स 8 मैचों में पांच जीत और तीन हार सहित 10 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर काबिज हैं। वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की टूर्नामेंट की शुरुआत खराब रही और उन्हें पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इसके बावजूद तीन जीत और चार हार लेकर वह प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर हैं।

RR को हराना MI के लिए आसान नहीं

मुंबई इंडियंस को अगर आईपीएल 16 में अंतिम चार में जगह बनानी है तो उन्हें आने वाले मैचों में जीत दर्ज करने की जरूरत होगी। ऐसे में उनकी चुनौती आज अंक तालिका के शिखर पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स की होगी। संजू सैमसन की अगुवाई में इस टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी दोनों विभागों में RR के खिलाड़ी अव्वल रहे हैं। ऐसे में अगर मुंबई इंडियंस को इस मैच में जीत दर्ज करनी है तो उन्हें ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन करना होगा। आज दोनों टीमों की तरफ से कुछ महत्वपूर्ण बदलाव भी देखने को मिल सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:

मुंबई इंडियंस:

रोहित शर्मा (c), इशान किशन (wk), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉफ, जोफ्रा आर्चर

राजस्थान रॉयल्स:

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

0/Post a Comment/Comments