Andre Russell: आईपीएल 16 में कल गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 7 विकेटों से पराजित किया। पहले खेलते हुए केकेआर ने 20 ओवर में179 रनों का स्कोर खड़ा किया था। गुजरात की टीम ने विजय शंकर (51) और शुभमन गिल (49) की पारियों की बदौलत 13 गेंद रहते ही मैच अपने नाम कर लिया। हालांकि विजय शंकर (Vijay Shankar) का आंदे रसेल (Andre Russell) की गेंद पर सुयश शर्मा ने कैच भी छोड़ा था जिसपर रसेल अपना आपा खो बैठे थे और अपशब्द कहते हुए कैमरे में कैद हो गए थे।
केकेआर को उन्हीं के घर में मिली हार
कोलकाता के ईडेन गार्डन में कल नितीश राणा की अगुवाई वाली कोलकाता नाईट राइडर्स के समक्ष हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (KKR vs GT) की चुनौती थी। गुजरात ने केकेआर को उन्हीं के घर में करारी मात दे दी। कोलकाता द्वारा मिले 180 रनों का पीछा करने में गुजरात टाइटंस को कोई परेशानी नहीं हुई और उन्होंने 2.5 ओवर पहले ही मैच को खत्म कर दिया। उनकी जीत के हीरो रहे विजय शंकर (Vijay Shankar) जिन्होंने मात्र 24 गेंदों में 51 रन ठोक केकेआर से जीत छीन अपनी टीम की झोली में डाल दी।
आंद्र रसेल कैच छूटने पर भड़के
कोलकाता नाईट राइडर्स को कल उन्हीं के घर में गुजरात टाइटंस के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पहले खेलकर उन्होंने 179 रन बनाए जो गुजरात के बल्लेबाजों के सामने कम पड़ गए। गुजरात की टीम ने विजय शंकर (51) और शुभमन गिल (49) की पारियों की बदौलत 13 गेंद रहते ही मैच अपने नाम कर लिया।
हालांकि विजय शंकर (Vijay Shankar) का आंदे रसेल (Andre Russell) की गेंद पर सुयश शर्मा ने कैच भी छोड़ा था जिसपर रसेल अपना आपा खो बैठे थे और अपशब्द कहते हुए कैमरे में कैद हो गए थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।
यहां देखें वीडियो:
— The Game Changer (@TheGame_26) April 29, 2023
Post a Comment