पूर्व दिग्गज ने हार्दिक की कप्तानी की धोनी से की तुलना, दिया बड़ा बयान

 


गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच अहमदाबाद में खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने मुंबई इंडियंस की टीम को 62 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए एक शानदार जीत दर्ज की और आइपीएल 2023 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। जहां 28 मई को टीम का सामना चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ होगा। जहां धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम भी पूरी तरह से तैयार होगी।

हार्दिक पांड्या ने इस पूरे आईपीएल सीजन में शानदार कप्तानी की है। इसी बीच भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से कर डाली है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी बेहद शांत रहते हैं उसी तरह से हार्दिक पांड्या भी हैं।

सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी की तुलना महेंद्र धोनी से करते हुए कहा कि “हार्दिक पांड्या महेंद्र सिंह धोनी को काफी प्यार और सम्मान देते हैं पर वह इस चीज को किसी से छुपाते नहीं है। जब महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या टॉस के लिए जाते हैं तो दोनों के बीच काफी दोस्ताना माहौल भी देखने मिलता है। और जब मैच की बात आती है तो माहौल बिल्कुल अलग हो जाता है। हार्दिक पांड्या की धोनी की तरह शांत माहौल टीम में लेकर आते हैं।

0/Post a Comment/Comments