सीएसके ने तोड़ा गुजरात का सपना
गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कल आईपीएल 2023 के फाइनल में एमएस धोनी की कप्तानी वाली CSK के सामने हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली GT थी। टॉस जीता था सीएसके ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी गुजरात को उनके दोनों सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (39) और ऋद्धिमान साहा (54) ने शानदार शुरुआत दी। वहीं मैच की सबसे सर्वश्रेष्ठ पारी खेला साईं सुदर्शन ने जिनके 47 गेंदों पर 96 की बदौलत गुजरात ने 214 रनों का स्कोर खड़ा किया।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की पारी के तीन ही गेंद हुए थे कि बारिश ने खलल डाल दी। इसके बाद अंपायरों ने नया लक्ष्य निर्धारित किया और अब चेन्नई की टीम को 15 ओवर में 172 रन बनाने थे। ऋतुराज गायकवाड़ (26) और डेवन कॉनवे (47) ने टीम को शानदार शुरुआत दी। इसके बाद शिवम दूबे ने 21 गेंदों में 32 तो वहीं अजिंक्य रहाणे ने 13 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली। असली काम किया रवींद्र जडेजा ने जिन्होंने आखिरी दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर जीत दिला दी।
जल्दी सेलिब्रेट करना पड़ गया भारी
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कल गुजरात को उन्हीं के घर में हराकर एक और खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया। यह सीएसके का पाचवां आईपीएल (IPL 2023) टाइटल है। जीत के हीरो रहे रवींद्र जडेजा जिन्होंने टीम के लिए नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया। जब आखिरी दो गेंदों पर 10 रन चाहिए थे तब जड्डू ने छक्का और चौका लगाकर गुजरात टाइटंस को जीत से महरूम कर दिया।
इसी बीच गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) पर फैंस मैच फिक्सिंग का आरोप लगा रहे हैं। दरअसल आखिरी दो गेंदों से पहले नेहरा ने गेंदबाज मोहित शर्मा को ड्रेसिंग रूम से संदेश भिजवाया था। फैंस का ये भी कहना है कि उससे पहले मोहित ने शानदार बॉलिंग की थी। सोशल मीडिया पर इसको लेकर जमकर हंगामा हो रहा है।
यहां देखें ट्वीट:
What a Last Two Ball!!!
— ZULFIKAR BHOJANI (@ZULFIKARVIRAT) May 29, 2023
Looks like a script????
Nehra Talk To Drink Boy
Drink Boy Comes In For Mohit
And There Is A Cracked The Over From 3 of 4 ball To six And A Scripted???? Four see this👇
Mohit Trying Leg Side Wide And saha placement.... pic.twitter.com/9FEnuBq2UW
Let's not forget the real hero of CSK though. I mean Mohit was bowling the perfect over. Nehra then sent a guy with drinks with some advise which surely seems to have destroyed the momentum Mohit had. What was this guy even thinking? #IPLFinal2023 pic.twitter.com/gEqtqxuY8W
— Karthik (@karthik_1710) May 29, 2023
Post a Comment