IPL 2023: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच आईपीएल 16 (IPL 2023) में कल क्वालिफायर 2 खेला गया। इस धमाकेदार मुकाबले में GT ने MI को 62 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ गुजरात फाइनल में पहुंच गई जहां उनका सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। गुजरात क जीत के हीरो रहे उनके सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) जिन्होंने कल इस सीजन का तीसरा शतक जड़ा। वह ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं। वहीं दो विकेट चटकाने वाले मोहम्मद शमी पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं।
ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कल हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को मात दे दी। उनकी जीत के असली हीरो रहे शुभमन गिल जिन्होंने इस सीजन का तीसरा शतक लगाया और अपनी टीम के लिए विशाल स्कोर की नींव रखी। शुभमन गिल (Shubman Gill) ने केवल 60 गेंदों में 7 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 129 रन ठोके। गिल ने इस पारी के साथ 800 रन भी पूरे कर लिए। उनके अब 16 मेचों में 851 रन हो गए हैं और वह ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं।
पर्पल कैप के सबसे बड़े दावेदार
गुजरात टाइटंस ने कल मुंबई इडियंस को हराकर लगातार दूसरे साल फाइनल में जगह बनाई। उनकी जीत के असली हीरो रहे शुभमन गिल जिन्होंने शानदार शतक लगाया जिसकी बदौलत GT ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके अलावा गुजरात के गेंदबाजों ने भी बेहतरीन बॉलिंग की। मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने 5 विकेट चटकाए। वहीं मोहमम्द शमी और राशिद खान ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। ये तीनों गेंदबाज पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं। शीर्ष पर काबिज शमी के 28, राशिद के 27 तो मोहित शर्मा के 24 विकेट हैं। देखना होगा कि इन तीनों में से बाजी कौन मारता है।
Post a Comment