रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल का मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि जो टीम जीतेगी उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी। और जो टीम मुकाबला हारेगी उसके लिए प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म होने की दहलीज पर पहुंच जाएंगे। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला एक तरह से नॉकआउट की तरह है। ऐसे में बेंगलुरु की पूरी उम्मीदें उनकी टीम के केजेएफ के ऊपर निर्भर हो गई हैं। केजेएफ़ यानी कोहली,ग्लेन और फाफ।
बेंगलुरु को हर हाल में करना होगा दमदार प्रदर्शन
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की इस मुकाबले में अगर बात की जाए तो हर हाल में विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डू प्लेसिस को बड़ी पारियां खेलनी होगी। और इस तरह से रन बनाने होंगे कि उनके गेंदबाज उस रन को डिफेंड कर सके। बेंगलुरु की टीम की गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आ रही है। हर्षल पटेल, विजय कुमार व्यासशक काफी ज्यादा रन लुटा रहे हैं जिस वजह से बेंगलुरु की टीम 200 रन बनाने के बाद भी मैच नहीं जीत पाती है। ऐसे में आज गेंदबाजों को भी दमदार प्रदर्शन करना होगा।
Post a Comment