रवींद्र जडेजा: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के फाइनल में बीते दिन गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में सीएसके ने गुजरात की टीम को पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ चेन्नई की टीम ने अपना पाचवां आईपीएल टाइटल जीतकर मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली। उनकी जीत के हीरो रहे रवींद्र जडेजा जिन्होंने आखिरी दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर सीएसके को खिताब जिता दिया। इसी बीच जडेजा जमकर सुर्खियों में हैं। दरअसल तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख अन्नामलाई ने जडेजा को ‘बीजेपी कार्यकर्ता ‘कहकर बवाल खड़ा कर दिया है।
सीएसके ने पाचवां खिताब जीता
गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बीते रोज आईपीएल 2023 के फाइनल में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सामने हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टीम थी। पहले खेलकर GT ने 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। बारिश के खलल डालने की वजह से अंपायरों ने सीएसके के लिए नया लक्ष्य निर्धारित किया और अब चेन्नई की टीम को 15 ओवर में 172 रन बनाने थे। एक समय जब सीएसको को आखिरी दो गेंदों पर दस रन बनाने थे, तब ऐसा लग रहा था कि गुजरात इस मैच को आसानी से जीत लेगी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और रवींद्र जडेजा ने इन दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़ सीएसके को खिताब जिता दिया।
जडेजा को “बीजेपी कार्यकर्ता” बताया
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने गुजरात टाइटंस को उन्हीं के घर में हराकर एक और खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया। यह सीएसके का पाचवां आईपीएल टाइटल है। इसी के साथ उन्होंने मुंबई इंडियंस के पांच आईपीएल टाइटल की भी बराबरी कर ली। रवींद्र जडेजा ने टीम के लिए वो कर दिखाया जो एक समय नामुमकिन लग रहा था। इसी बीच जडेजा जमकर सुर्खियों में हैं।तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख अन्नामलाई ने जडेजा को ‘बीजेपी कार्यकर्ता ‘कहकर बवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल उन्होंने सीएसके को जीत की बधाई देते हुए कहा,
“मैं बहुत खुश हूं सीएसके की जीत से लेकिन सबसे ज्यादा प्रसन्न बीजेपी कार्यकर्ता जडेजा के शानदार खेल से हूं क्योंकि उन्होंने ही टीम को जीत दिलाई, उनका चौका ही कमाल कर गया। इसलिए ये जीत बीजेपी वर्कर जडेजा के ही नाम है।”
जहां अन्नामलाई ने टीवी पर ये बात कही तो वहीं दूसरी ओर तमिलनाडु बीजेपी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अन्नामलाई के बयान को कोड करते हुए तमिल भाषा में ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘शानदार प्लेयर रवींद्र जडेजा बीजेपी कार्यकर्ता हैं। उनकी पत्नी रिवाबा जामनगर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी विधायक हैं।’
यहां देखें वीडियो:
Tamil Nadu BJP chief Annamalai says BJP worker Jadeja helped CSK win. 🤡🤡 pic.twitter.com/JvLqg3SFZN
— Abhishek (@AbhishekSay) May 30, 2023
Post a Comment