ध्रुव शौरी ने लगाया शतक, पहले दिन नाॅर्थ जोन ने बनाया 306
मैच में नाॅर्थ इस्ट जोन ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने आई नाॅर्थ जोन की शुरुआत बढ़िया रही. नॉर्थ जोन का पहला विकेट 80 रन पर गिरा जब प्रशांत चोपड़ा 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके तुरंत बाद अंकित कलसी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. लेकिन दूसरी तरफ सलामी बल्लेबाज ध्रुव शौरी ने शानदार शतक लगा दिया.
आउट होने से पहले ध्रुव शौरी ने 211 गेंदो में 22 चौकों की मदद से 135 रनों की पारी खेली. ध्रुव का साथ प्रभसिमरन सिंह ने 31 रन बनाकर दिया. दिन का खेल खत्म होने तक निशांत संधु 76 रन बनाकर और पुलकित नारंग 23 रन बनाकर खेल रहे थे. नाॅर्थ जोन का स्कोर 306 रन पर 6 विकेट था.
कैसी रही नाॅर्थ इस्ट जोन की गेंदबाजी
नाॅर्थ इस्ट जोन के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज एल किशन सिंघा रहे. इन्होंने 12 ओवर में 48 रन देकर दो विकेट प्राप्त किया. वही फिरोइजाम जोतिन ने भी दो विकेट हासिल किया. एक-एक विकेट दिप्पू संगमा और इमलीवाती लेम्तुर ने भी लिया.
ध्रुव शौरी MS Dhoni के साथ शेयर कर चुके हैं ड्रेसिंग रूम
इंडियन प्रीमियर लीग में ध्रुव शौरी चेन्नई सुपर किंग्स के स्क्वॉड के हिस्सा रह चुके है. साल 2018 और 2019 में ध्रुव शौरी सीएसके के हिस्सा थे लेकिन उनको इन दो सालों में सिर्फ दो मैच खेलने को मौका मिला था. इन दो मैचों में ध्रव शौरी के बल्ले से सिर्फ 13 रन निकले थे. अब ध्रुव शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और शायद जल्द ही भारतीय टीम के लिए खेलते दिखे.
Post a Comment