Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार मिल गई है। इस हार के बाद कई लोगों का यह मानना है कि भारतीय टीम को नए सिरे से तैयार होने की जरूरत है। इसी वजह से कुछ लोग जहां रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की बात कर रहे हैं वही कुछ लोग विराट को वापस कप्तानी देने की बात करते नजर आ रहे हैं। इन सब बातों के बीच में हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह ऐलान कर दिया है कि बहुत ही जल्द वह भारतीय टीम (Team India) के साथ टेस्ट श्रृंखला खेलने वाली है।
भारत और इंग्लैंड के बीच होगी पांच टेस्ट मुकाबलों की श्रृंखला
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का घर के बाहर का रिकॉर्ड हमेशा ही बेहद खराब रहा है। हाल ही में अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने आने वाले 7 सालों के श्रृंखला की घोषणा कर दी है। 2025 से लेकर 2031 तक इंग्लैंड कौन सी श्रृंखला खेलेगी इसका ऐलान इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सबके सामने कर दिया है। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात जो सामने आई है वह है भारत (ICT)और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मुकाबलों की श्रृंखला। इन 5 टेस्ट मुकाबलो के मैदानों का एलान भी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा कर दिया गया है।
भारत और इंग्लैंड 2025 में होंगे आमने-सामने
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में भारतीय टीम (Team India) और अपने बीच होने वाले श्रृंखला का ऐलान कर दिया है। 2025 में भारतीय टीम (ICT)पांच टेस्ट मुकाबलों की श्रृंखला खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंचेगी। इस मौके पर इंग्लैंड के सीईओ रिचर्ड गोल्ड ने कहा,
‘अगले 7 सालों के कार्यक्रम की घोषणा करके हम स्थलों को दीर्घकालिक निश्चितता भी दे रहे हैं, ताकि वे स्टेडियम में सुधार और बेहतर प्रशंसक अनुभव में स्थायी रूप से निवेश कर सकें”।
यह पांच मुकाबले लॉर्ड्स, हेडिंग्ले, ओवल, एजबेस्टन और ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाएंगे। यह पांचों मैदान क्रिकेट के दृष्टिकोण से बेहद खूबसूरत माने जाते हैं और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के इस ऐलान के बाद अब लोगों को इस श्रृंखला का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि आने वाले 2 सालों में भारतीय टीम (Team India) की दिशा क्या होगी इसके ऊपर भी लोगों की नजर बनी हुई रहेगी।
Post a Comment