IND vs IRE: टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ियों को 1 महीने के लिए क्रिकेट से आराम दिया जाएगा। वहीं अगस्त में टीम इंडिया आयरलैंड का दौरा करेगी, जहां टीम इंडिया (Team India) आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। यही वो (IND vs IRE) सीरीज होगी जब आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने वाले कुछ युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को टीम इंडिया की तरफ से खलने का मौका मिलेगा। बीसीसीआई ने उन्हीं खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए चुना है। इस दौरे के लिए भारत की C टीम खेलती हुई दिखेगी। इसी बीच आयरलैंड दौरे के शेड्युल का ऐलान कर दिया गया है।
विराट कोहली-रोहित शर्मा को मिलेगा आराम
भारत इस बार एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा है। 2011 के बाद 12 साल बाद भारत क्रिकेट जगत के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। पिछली बार एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया 1983 के बाद दूसरी बार विश्व चैंपियन बनी थी जब वर्ल्ड कप जीती थी। उसी के तैयारियों के मद्देनजर बीसीसीआई खिलाड़ियों के फिटनेस पर काफी नजर रख रही है। वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया (Team India) को आयरलैंड (IND vs IRE) के साथ टी20 सीरीज खेलनी है। ऐसे में विराट कोहली,रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इन दौरों पर आराम दिया जाएगा ताकि वह पूरी तरह से फिट रहें।
आयरलैंड दौरे पर इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
आईपीएल में कुछ खिलाड़ियों ने निरंतर अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज दौरे के बाद जब आयरलैंड (IND vs IRE) दौरे पर जाएगी, तो यही खिलाड़ी टीम इंडिया में खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। साथ ही ऋद्धिमान साहा और आवेश खान की भी टीम में वापसी होता हुआ देखा जा सकता है। उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। बता दें कि पहला टी20 मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा। आइए एक नजर डालें टीम इंडिया की संभावित टीम के ऊपर।
संभावित प्लेइंग XI
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, राहुल तेवटिया, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), साई सुदर्शन, अर्जुन तेंदुलकर, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, आकाश मधवाल, मुकेश कुमार और आवेश खान, अर्शदीप सिंह।
Post a Comment