Rahul Dravid: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. 12 जुलाई से इस श्रृंखला की शुरूआत होगी. जिसमें 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए अभी तक बीसीसीआई ने भले ही टीम का ऐलान नहीं किया है. लेकिन, WTC फाइनल में मिली हार के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कोचिंग पर खतरा मंडराने लगा है. ऐसी खबरें सामने आ रही हैं इस दिग्गज से हेड कोच की भूमिका छीनकर वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के इस पूर्व क्रिकेटर को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में..
हार के बाद हेड खतरे में हेड कोच की कुर्सी
इंग्लैंड के द ओवल में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. इस शिकस्त के बाद भारतीय खिलाड़ी वापस अपने वतन लौट चुके हैं और वेस्टइंडीज दौरे से एक बार फिर वापसी की कोशिश करना चाहेंगे. लेकिन, डब्ल्यूटीसी फाइनल का सपना टूटने के बाद से ना सिर्फ फैंस बल्कि भारतीय टीम प्रबंधन में भी नाराजगी देखने को मिल रही है. क्योंकि ये लगातार दूसरी बार है जब फाइनल में जाने के बाद ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हुआ है.
यही वजह है कि अब ऐसी खबरें आम हो गई हैं कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को कोचिंग पद से बीसीसीआई हटा सकता है. फिलहाल इसे लेकर किसी भी तरह की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन ऐसी खबर है कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर भेजा जा सकता है.
राहुल द्रविड़ को दिया जा सकता है आराम
दरअसल आईपीएल 2023 खत्म होने के तुरंत बाद ही राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कोचिंग में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए इंग्लैंड रवाना हो गई थी. यहां 7 जून से 11 जून के बीच खेले गए फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी. हालांकि इस गम को भुलाकर भारत आगामी टूर्नामेंट में कमाल दिखाने कोशिश करेगा. लेकिन उससे पहले भारतीय टीम को 3 सीरीज खेलनी है.
ऐसे में विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद जैसे दिग्गजों को एशिया कप और वर्ड कप की तैयारी के लिए आराम देने की खबरें चल रही है. साथ ही सूत्रों के हवाले से ये भी जानकारी सामने आ रही है कि राहुल द्रविड़ के कार्यभार को कम करने के लिए उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर आराम दिया जा सकता है और वीवीएस लक्ष्मण को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
पहले भी वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की गैरमौजूदगी में पहले भी वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के साथ कई विदेशी दौरे कर चुके हैं. साल 2022 में वो भारत के साथ आयरलैंड दौरे पर 2 टी20 मैचों की सीरीज के लिए थे. जिसे हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 2-0 से टीम ने जीता था. इसके अलावा इंग्लैंड, जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड का दौरा भी भारत ने वीवीएस लक्ष्मण की कोचिंग में किया था. ऐसे में अगर एक बार उन्हें ये कमान सौंपी जाती है तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी.
Post a Comment