एशिया कप 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरते ही नेपाल ने रचा इतिहास, छाती फूलकर हुई चौड़ी

 


PAK vs NEP, Asia Cup 2023 :
एशिया कप 2023 का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जा रहा है। मुल्तान के मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने हैं। वहीं नेपाल की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरते ही इतिहास रच दिया है। दरअसल, नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप में खेल रही है। 

यह उपलब्धि हासिल करने वाला आठवां देश

वह एशिया कप में हिस्सा लेने वाला आठवां देश बन गया है। इससे पहले एशिया कप में भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, अफगानिस्तान और हांगकांग खेल चुके हैं। इस तरह नेपाल एशिया कप में खेलने वाली आठवीं टीम बन गई है।

एशिया कप पहली बार 1984 में खेला गया था

एशिया कप टूर्नामेंट पहली बार 1984 में खेला गया था। इस टूर्नामेंट के मैच शारजाह में हुए थे। वहीं, भारतीय टीम ने एशिया कप का पहला सीजन जीता था। वहीं, भारत अब तक सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीतने वाली टॉप टीम है। इसके बाद श्रीलंका का स्थान है। पाकिस्तान की टीम भी तीसरे स्थान पर है. एशिया कप 2023 पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका में खेला जा रहा है।

पाकिस्तान बनाम नेपाल मैच की बात करें तो इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस हिसाब से पाकिस्तान ने 18 ओवर में 2 विकेट खोकर 83 रन बना लिए हैं. मोहम्मद रिजवान (27) और बाबर आजम (31) दोनों पिच पर नाबाद हैं। नेपाल टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए करण केसी ने एक विकेट लिया।

PAK vs NEP, Asia Cup 2023 प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान: फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।

नेपाल: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजवंशी।

0/Post a Comment/Comments