KL Rahul and Ravi Shastri: वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) के बाद टीम इंडिया आयरलैंड दौरे (Ireland Tour) के लिए तैयार है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में अब तक भारत का दबदबा रहा है, जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भी टीम इंडिया इतिहास को कायम रखना चाहेगी। आयरलैंड दौरे के बाद भारतीय टीम एशिया कप (Asia Cup) 2023 के लिए श्रीलंका रवाना होगी। एशिया कप 2023, 30 अगस्त से श्रीलंका और पाकिस्तान में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा।
एशिया कप में भारत का स्क्वॉड कैसा रहने वाला है इसकी तस्वीर अब तक साफ नहीं हुई है क्योंकि काफी सारे खिलाड़ी चोटिल चल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केएल राहुल (KL Rahul) एशिया कप 2023 से वापसी कर सकते हैं। इसी बीच अब केएल राहुल को लेकर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बड़ा बयान दे दिया है।
KL Rahul के खिलाफ खड़े हुए रवि शास्त्री
केएल राहुल (KL Rahul) पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले साल एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी उनका फॉर्म कुछ खास नहीं रहा था। आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त केएल राहुल बुरी तरह चोटिल हो गए थे। राहुल को सर्जरी से भी गुजरना पड़ा है।
मैदान में वापसी करने के लिए केएल राहुल (KL Rahul) जी तोड़ मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ समय पहले खबर आई थी कि केएल राहुल का एशिया कप से पहले फिट हो पाना मुश्किल हैं और वह बाहर हो सकते हैं लेकिन हालिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल एशिया कप का हिस्सा बन सकते हैं। लेकिन रवि शास्त्री का मानना है कि केएल राहुल लंबे समय बाद चोट से वापसी कर रहे हैं। जिसके चलते उन्हें प्लेइंग 11 में कतई जगह नहीं मिलनी चाहिए।
रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को सलाह देते हुए Star Sports पर बात करते हुए कहा, ‘देखिए जब आप एक ऐसे खिलाड़ी (KL Rahul) के बारे में बात कर रहे हैं, जो लंबे समय से खेला नहीं है और चोट से उबर रहा है। एशिया कप की प्लेइंग इलेवन में उसके बारे में सोचना, आप खुद उस खिलाड़ी से कुछ ज्यादा ही मांग रहे हैं।’
Post a Comment