सालों बाद 29 की उम्र में टीम इंडिया में मिला मौका, अब बुमराह की वापसी होते ही टीम से इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता

 


भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो चुकी है। वेस्टइंडीज के बाद आयरलैंड के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की T20 सीरीज का सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बतौर कप्तान नियुक्त किया गया है। बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले तकरीबन 11 महीना से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। अब वह वापस आ चुके हैं, लेकिन उनके वापस आते ही एक प्रतिभाशाली युवा तेज गेंदबाज को टीम का साथ छोड़ना पड़ेगा। इस गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज में बहुत ही ज्यादा प्रभावित भी किया है और उन्हें आगे भी मौके मिल सकते थे।

इस गेंदबाज की जसप्रीत बुमराह ने खाई जगह

आपको बताते चलें कि आईपीएल 2023 में कई सारे युवा और प्रतिभाशाली क्रिकेटरों ने अपना जौहर दिखाया। जिसमें से एक नाम था मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) का भी है। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस से दूर रह गई। लेकिन मुकेश कुमार ने अपनी छाप छोड़ दी। अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के आ जाने से उन्हें टीम इंडिया को भी छोड़ना पड़ेगा। उनकी प्रतिभा किसी भी भारतीय क्रिकेट फैन से छिपी हुई नहीं है, वह अपनी स्विंग के बारे में जाने जाते हैं।

स्विंग के उस्ताद मुकेश कुमार को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के कारण भारतीय टीम को छोड़ना पड़ेगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई तीनों सीरिजों में मुकेश कुमार ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया। इस दौरान उन्हें एक टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने दो विकेट भी हासिल किए थे। वहीं तीन ओडीआई मैचों में उन्होंने केवल चार विकेट ही लिए। साथ ही तीन टी20 मुकाबले में उन्होंने दो विकेट लिए। यही कारण है कि मुकेश कुमार को भारतीय टीम का साथ छोड़ना पड़ेगा।

जसप्रीत बुमराह की हो रही है वापसी

गौरतलब है कि भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज आयरलैंड की धरती पर ही खेलने वाली है। जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया है। इसमें सबसे ज्यादा हैरान करने वाला नाम जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का था। वह इस सीरीज के साथ केवल वापसी नहीं कर रहे हैं। बल्कि बतौर कप्तान आयरलैंड जाने वाले हैं। यह सीरीज उनके लिए बहुत ज्यादा मायने रखती है। क्योंकि इसके बाद एशिया कप और वर्ल्ड कप में उन्हें अपना जौहर दिखाने का सीधा मौका मिलने वाला है। ऐसे में इस सीरीज के जरिए वह अपने आप को ओर ज्यादा मजबूत कर सकते हैं और भारत के लिए अपना सर्वोच्च योगदान भी दे सकते हैं।

0/Post a Comment/Comments