आगामी एशिया कप के लिए सभी एशियाई टीमों ने जोरदार तैयारियां शुरु कर दी है। हर एक टीम खिताब जीतने के लिए जमकर मेहनत करती नजर आ रही हैं, ताकि विराधी टीमों को टूर्नामेंट में कड़ी टक्कर दे सके। वहीं इस सबसे परे बांग्लादेश की क्रिकेट टीम एक अलग ही मुश्किल से जूझ रही थी।
दरअसल पिछले दिनों से बंग्लादेशी कप्तान तमीम इकबाल के अचानक क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से बांग्लादेश के नए कप्तान को लेकर कई अफवाहें मीडिया में कई रिपोर्टों के हवाले से चलाई जा रही थी। इस बीच बांग्लादेश बोर्ड ने पूर्व कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम का कप्तान बनाकर सभी अफवाहों को विराम दे दिया है।
शाकिब अल हसन फिर बने बांग्लादेश टीम के कप्तान
अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज के बाद तमीम इकबाल ने सेहत का हवाला देते हुए क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी थी। हालांकि तमीम के क्रिकेट को अलविदा कहने आगामी अहम टूर्नामेंटों को देखते हुए प्रधानमंंत्री शेख हसीना ने भी तमीम से मुलाकात कर कप्तान बने रहने की गुजारिश की। प्रधानमंत्री की बात मानते हुए संन्यास वापस लेने वाले तमीम ने एक बार फिर संन्यास की घोषणा कर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पर नया कप्तान बनाने की अहम जिम्मेदारी डाल दी।
इसके बाद बोर्ड ने अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन से बात कर टीम की कमान संभालने के लिए उन्हे राजी किया। दरअसल पहले शाकिब के कप्तानी से इनकार करने की खबरें आ रही थी। मगर आखिरकार शाकिब अल हसन एक बार फिर नेशनल टीम की कमान संभालने के लिए राजी हो गए। बता दें कि 2019 में वर्क लोड का हवाला देते हुए शाकिब ने कप्तानी छोड़ दी थी। मगर 3 साल बाद ही उनको वापस टीम की अगुवाई करने की बड़ी जिम्मेदारी फिर से सौंप दी गई।
बता दें कि शाकिब की कप्तानी की बात करें तो उन्होंने 52 वनडे, 19 टेस्ट और 39 टी-20 मैचों में बांग्लादेश का नेतृत्व किया है। जब शाकिब ने 2009 में कार्यभार संभालना शुरू किया तो तब उनमें गुस्से की भी बड़ी समस्या है और वह अंपायरों के साथ मैदान में ही भिड़ जाया करते थे। देखना दिलचस्प होगा कि अब शाकिब का बतौर कप्तान व्यवहार कैसा रहेगा।
Post a Comment