अपने दोस्त को ही किया बाहर
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और लेग स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। दोनों की यह जुगलबंदी कैमरे पर भी देखने को मिलती है लेकिन युजवेन्द्र चहल को टीम इंडिया के एशिया कप स्क्वाड में नही चुना गया। टीम में एक अधिक ऑलराउंडर रखने के चक्कर में टीम इंडिया ने अपने एक गेंदबाज को कम कर दिया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी युजवेन्द्र चहल के टीम में न होने से पूरी तरह से सहमत थे। युजवेन्द्र चहल का चयन एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के स्क्वाड में न होने पर कई पूर्व क्रिकेटरों नें खेद जताया था। सबके अनुसार युजवेन्द्र चहल टीम इंडिया में जगह बनाते है।
टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं दिया था मौका
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टीम इंडिया के किसी भी मैच के प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया था। युजवेन्द्र चहल टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के 15 सदस्यी स्क्वाड में शामिल थे। रोहित शर्मा और टीम इंडिया का प्रबंधन युजवेन्द्र चहल को बड़े ईवेंट में लगातार नजरंदाज कर रहा है। युजवेन्द्र चहल को 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भी मौका नहीं दिया गया था और इस बार के वर्ल्ड कप में भी युजवेन्द्र चहल जगह बनाते हुए दिखाई नही दे रहे है।
एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान),हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल(विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जड़ेजा,अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा
Post a Comment