ख़राब बल्लेबाजी के बाद बाबर ने इंटरव्यू के दौरान भी कुछ ऐसा कह दिया, जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ रहा है। आइये आपको बताते है कि आखिर पूरा माजरा क्या है और क्यों बाबर आज़म को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
एंकर को दिए जवाब के चलते ट्रोल हुए बाबर
Deeth insan she asked you " wanted a big knock from you but what happened there". Aur agee se dant nikal k keh ra "nothing"
दरअसल, मैच के दौरान भारतीय एंकर रिद्धिमा पाठक ने बाबर आज़म से एक सवाल पूछा, जिसका बाबर ने ऐसा जवाब दिया जो फैंस को रास नहीं आया। रिद्धिमा ने पूछा कि बाबर आपकी टीम के लिए आज बड़ा मैच है और उन्हें आपसे बड़ी पारी की उम्मीद थी। मगर क्या हुआ? इस पर बाबर ने जवाब दिया, “कुछ नहीं। पिच अच्छी है और हमें अच्छी साझेदारी की जरूरत है।”
बाबर आज़म का यह छोटा सा जवाब फैंस को रास नहीं आ रहा है और वे बल्लेबाज की जमकर ट्रोलिंग कर रहे हैं। हालांकि, यहां गलती बाबर की भी नहीं है। उनकी अंग्रेजी थोड़ी कमजोर है और शायद वे एंकर की बात ठीक से समझ नहीं पाए या फिर अपनी बात को ठीक से नहीं समझा पाए।
LPL में कुछ ऐसा रहा बाबर का प्रदर्शन
28 साल के बाबर आज़म के लिए LPL 2023 कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 8 मैचों में 32.62 की औसत से 216 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है। बाबर ने टूर्नामेंट की शुरुआत काफी जबरदस्त की थी, लेकिन आखिरी के मुकाबलों में उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने टूर्नामेंट की शुरूआती चार पारियों में 7, 59, 41, 104 रन बनाए, जबकि अंतिम चार में उनके बल्ले से 24, 11, 9 और 6 रन की पारी निकली।
उनकी टीम ने भी इस सीजन काफी निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया। वे 8 में से सिर्फ 3 मुकाबले जीत पाए और पांच टीम को अंकतालिका में सबसे नीचे रहे।
Post a Comment