Hardik Pandya: भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल यानि 8 अगस्त को तीसरा टी20 खेला गया। इस धमाकेदार मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेटों से विंडीज टीम को हरा दिया। बता दें कि पहले खेलकर कैरीबियाई टीम ने 5 विकेट खोकर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में टीम इंडिया की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने छक्का लगाकर मैच अपनी टीम के नाम कर दिया। मैच के बाद हार्दिक ने टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं…
भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से रौंदा
गुयाना के प्रोविडेंट स्टेडियम में कल भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीमें 5 टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 में आमने-सामने थी। टॉस जीता था वेस्टइंडीज की टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेज़बान टीम ने अपने पूरे 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही। अपना पहला मैच खेल रहे यशस्वी जयसवाल महज 1, तो वहीं शुभमन गिल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव के 83 और तिलक वर्मा के 49 रनों की बदौलत हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 3 विकेट खोकर जीत लिया।
हार्दिक पांड्या ने जीत का श्रेय सूर्या को दिया
टीम इंडिया ने कल वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में करारी शिकस्त दे दी। हालांकि इस जीत के बावजूद भारतीय टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है। उनकी जीत के हीरो रहे दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव। 32 वर्षीय इस खिलाड़ी ने महज 44 गेंदों का सामना करके 83 रन ठोके। उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके अलावा तिलक वर्मा ने भी 49 रन बनाए। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने छक्का लगाकर मैच जिता दिया। मैच के बाद हार्दिक (Hardik Pandya) ने सूर्या और तिलक वर्मा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,
“यह जीत बहुत महत्वपूर्ण थी। हमने आपस में बात की थी कि ये तीन गेम रोमांचक होंगे। दो हार या दो जीत से दीर्घकालिक योजनाएं नहीं बदलतीं। हमें यह दिखाना होगा कि जब ऐसे मुकाबले आते हैं तो हम तैयार हैं। निकी (पूरन) बल्लेबाजी के लिए नहीं आए और इससे हमें अपने तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी कराने की आज़ादी मिली। साथ ही अक्षर भी अपने चार ओवर आराम से फेंक सका।”
“एक समूह के रूप में हमने सात बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और हमें जिम्मेदारी लेनी होगी, जैसा कि आज हुआ, अगर बल्लेबाज रन बनाते हैं तो आपको आठवें नंबर पर किसी की जरूरत नहीं है। जैसा कि सूर्या ने किया है। वे (एसकेवाई और तिलक) एक साथ खेलते हैं और एक साथ समय बिताते हैं, टीम में स्काई जैसे किसी व्यक्ति का होना अच्छा है और जब वह जिम्मेदारी लेता है तो यह दूसरों के लिए उदाहरण पेश करता है।”
Post a Comment