भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की T20 सीरीज का सीरीज के तीसरे मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया। इसी के साथ सीरीज में टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज में वापसी भी कर ली। मैच को फिनिश करते हुए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। इसके बावजूद भी सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना होने लगी है। फैंस हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पर आरोप लगा रहे हैं कि गुजरात टाइटंस के अपने दोस्त को खिलाने के लिए उन्होंने एक फॉर्म में चल रहे एक खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया। हालांकि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की इसको लेकर कोई भी आधिकारिक टिप्पणी सामने नहीं आई है।
इस खिलाड़ी को हार्दिक पंड्या ने किया बाहर
भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कल के मैच में भारतीय टीम में कुछ बदलाव किए थे। वह टीम इंडिया के कप्तान होने के साथ-साथ आईपीएल की फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के भी कप्तान हैं। उस टीम में भी भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन करते हैं। जिनमें से एक नाम शुभमन गिल (Shubman Gill) का भी है, शुभमन गिल अपने कप्तान के करीबी दोस्त भी बताए जाते हैं। कल के मुकाबले में यह दोस्ती कितनी गहरी है, इसका भी प्रमाण देखने को मिला।
आपको बताते चलें कि मैच से पहले टॉस के दौरान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने जब अपनी टीम का ऐलान किया उसमें उन्होंने फॉर्म में चल रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) को ड्रॉप करके उनकी जगह पर यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल किया। हालांकि पिछले कुछ मैचों से ही सुपर फ्लॉप साबित हो रहे शुभमन गिल को उन्होंने अपनी दोस्ती के चक्कर में प्लेइंग इलेवन से बाहर करना जरूरी नहीं समझा। इसी कारण से सोशल मीडिया पर कप्तान को फैंस ट्रॉल कर रहे हैं और तरह-तरह के आरोप भी लगा रहे हैं।
फैंस के निशाने पर हार्दिक पंड्या
गौरतलब है कि अपनी कप्तानी की शानदार स्किल से तीसरे मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस समय फैंस के निशाने पर आए हुए हैं। एक तरफ जहां शुभमन गिल के बजाय ईशान किशन को ड्राप करने के मामले में हार्दिक पांड्या को लताड़ा जा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर छक्के के साथ मैच खत्म करने पर भी कई लोग सोशल मीडिया पर कप्तान को बुरा भला कह रहे हैं। असल में तिलक वर्मा उस समय 49 रनों पर खेल रहे थे, जब हार्दिक पंड्या ने छह रन के साथ मैच को खत्म किया। वह चाहते तो तिलक वर्मा का एक ओर अर्धशतक बनवा सकते थे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, जिसके कारण अब फैंस उनसे सवाल कर रहे हैं।
Post a Comment