IND vs IRE : दूसरे टी20 में भारतीय टीम ने आयरलैंड को 33 रनों से हराया, रिंकू सिंह बने मैच के हीरो

 


डब्लिन में खेले गए 3 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज (IND vs IRE) के दूसरे मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 33 रनों से हरा दिया और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 185/5 का स्कोर बनाया, जवाब में आयरलैंड पूरे ओवर खेलकर 152/8 का ही स्कोर बना पाई।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और चौथे ओवर में यशस्वी जायसवाल 29 के स्कोर पर 11 गेंदों में 18 रन बनाकर क्रेग यंग का शिकार बने। तिलक वर्मा का खराब प्रदर्शन जारी रहा और सिर्फ 1 रन ही बना पाए। यहाँ से ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए 49 गेंदों में 71 रन जोड़कर भारत के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। सैमसन ने 26 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 40 रनों की पारी खेली। गायकवाड़ ने शानदार पारी खेली और अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 43 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाये। आखिरी के ओवरों में रिंकू सिंह और शिवम दुबे ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और तेजी से रन बटोरे। रिंकू ने 21 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 38 रन बनाये। शिवम दुबे 16 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाये। आयरलैंड के लिए बैरी मैकार्थी ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम को तीसरे ओवर में 19 के स्कोर पर ही दो झटके लग गए। भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने विपक्षी कप्तान पॉल स्टर्लिंग और लोरकान टकर को खाता खोलने का मौका नहीं दिया। हैरी टेक्टर भी 28 के स्कोर पर 7 रन बनाकर चलते बने। एंड्रू बैलबर्नी ने कर्टिस कैम्फर के साथ मिलकर स्कोर को 63 तक पहुँचाया। कैम्फर 18 रन बनाकर रवि बिश्नोई का शिकार बने। कुछ विकेट और गिरे लेकिन बैलबर्नी डटे रहे और उन्होंने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। उनके बल्ले से 51 गेंदों में पांच चौके और चार छक्के की मदद से 72 रन आये। मार्क अडेयर ने 23 रनों की पारी खेली लेकिन अन्य बल्लेबाज नाकाम रहे और टीम को हार का सामना करना पड़ा। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए।

0/Post a Comment/Comments