क्रिकेट की दुनिया से एक दुखद खबर निकल कर आ रही है। पाकिस्तान पूर्व विकेटकीपर और पीसीबी (PCB) के पूर्व चेयरमैन इजाज बट (Ijaz Butt) का 85 साल की उम्र में लाहौर में निधन हो गया है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए आठ टेस्ट मैच खेले थे, जहां 1959 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ कराची में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ 1962 में द ओवल में खेला था।
बट ने 1982 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान टीम के प्रबंधक के रूप में भी कार्य किया और कुछ दफा चयन समिति के प्रमुख भी रहें। उन्होंने 1984 से 1988 तक पीसीबी के सचिव के रूप में भी देश को अपनी सेवा दी।
साल 2008 में उन्हें तबके के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी द्वारा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था। मगर उनके कार्यकाल के बस पांच महीने बाद ही पाकिस्तान का दौरा कर रही श्रीलंकाई टीम और मैच अधिकारियों पर एक आतंकी हमला हो गया था, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट का काला अध्या शुरु हो गया था, क्योंकि आईसीसी ने सुरक्षा दृष्टि के मध्य नजर अगले 10 साल तक पाकिस्तान में किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन कराना बंद करा दिया था। बट अपने इस पद पर 2011 तक रहें, फिर उनकी जगह वर्तमान पीसीबी चीफ जाका अशरफ ने ली थी।
पीसीबी ने जताया गहरा शोक
पीसीबी प्रबंधन की तरफ से अध्यक्ष जाका अशरफ ने इजाज बट की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा,
मैं मिस्टर इजाज बट के दुखद निधन पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करना चाहता हूं। मुझे उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानने का सौभाग्य मिला था और मिस्टर बट के प्रति अत्यधिक सम्मान रखता हूं। मैं इजाज बट के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और उन्हें आश्वासन देता हूं कि उन्हें हमेशा पाकिस्तान क्रिकेट में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा।
Post a Comment