तूफानी फिफ्टी ठोक सैमसन ने बटोरी चर्चा
1 अगस्त को वेस्टइंडीज और भारत के बीच ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में आखिरी मैच खेला गया. इस मैच की प्लेइंग इलेवन से रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी बाहर थे. लेकिन, युवा खिलाड़ियों ने दिग्गजों की कमी महसूस नहीं होने दी. दूसरे मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी की. खासकर बात करें विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की तो उन्होंने धुआंधार पारी खेलते हुए कैरेबियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.
एक छोर से बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल का उन्होंने जबरदस्त साथ दिया. अपने आक्रामक रणनीति के लिए जाने जाने वाले संजू सैमसन ने चौको छक्को की झड़ी लगा दी. उन्होंने महज 41 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन ठोक दिए. हालांकि इसके बाद वो एक बड़ी पारी खेलने से चूक गए. लेकिन उनकी बल्लेबाजी से फैंस का जमकर मनोरंजन हुआ.
चौको-छक्को की सैमसन ने लगाई झड़ी
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के आखिरी मैच में दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 51 रन ठोके. इसके बाद रोमारियो शेफर्ड ने शिमरोन हेटमायर के हाथों आउट कराकर इस तूफानी बल्लेबाज की इनिंग पर रोक लगाई. हालांकि आउट होने से पहले वो अपना काम कर चुके थे. उनकी इस ताबड़तोड़ इनिंग के दम पर भारत ने 351 रनों का लक्ष्य वेस्टइंडीज को जीत के लिए दिया था. जिसे बनाने में पूरी कैरेबियाई टीम नाकाम रही और भारत ने इस मुकाबले को 200 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया.
- 12 innings.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 1, 2023
- 3 fifties.
- 55.71 Average.
- 104 Strike Rate.
Fantastic Sanju Samson in ODI. pic.twitter.com/L9PQvZsb4W
Post a Comment