VIDEO: तिलक वर्मा- त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में 3 अगस्त को भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैंचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला गया। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के हाथों चार रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। मुकाबले में भारत की ओर से आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले मुंबई इंडियन के मध्यक्रम बल्लेबाज तिलक वर्मा और दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को डेब्यू करने का मौका मिला। इस बीच तिलक वर्मा के डेब्यू के बाद एक दोस्त के साथ हुई वीडियो कॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
VIDEO: तिलक वर्मा और उनके अफ्रीकी यार डेवाल्ड ब्रेविस का दोस्ती मोमेंट
आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए कई मुकाबलों में शानदार पारियां खेलकर मुंबई को संकट से निकालने वाले तिलक वर्मा को आखिरकार कैरेबियन टीम के सामने टी-20 मैच में इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला। तिलक ने अपने फैंस को बिल्कुल निराश नहीं करते हुए इंटरनेशनल करियर की शुरुआत दो शानदार छक्कें जड़कर की। तिलक ने 22 गेंदों पर 3 छक्कों और 1 चौके की मदद से 39 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर भारतीय पारी को संभाला। इस बीच तिलक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिसमें मुंबई इंडियंस से खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने तिलक को शानदार डेब्यू पर बधाई देते हुए कह रहे हैं कि “हैलो ब्रदर, मुझे पता है कि तुम बहुत ज्यादा एक्साइटेड होगे। मुझे नहीं पता कि मैं तुमसे ज्यादा एक्साइटेड हूं या नहीं लेकिन मैं अपनी और ब्रेविस फैमिली की तरफ से तुम्हें मुबारकबाद देना चाहता हूं। ये तुम्हारे और तुम्हारी फैमिली के लिए काफी बड़ा दिन है। मैं सोच भी नहीं सकता कि तुम्हारे माता-पिता कितने ज्यादा खुश होंगे। तुम्हें वहां पर अपने सपने पूरा करते हुए देखकर काफी अच्छा लगा।
दूसरी और तीसरी गेंद पर जिस तरह से तुमने छक्का लगाया उसे देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए। तुम्हें हर समय मेरा सपोर्ट रहेगा और सीरीज के लिए शुभकामनाएं। मैं तुम्हें पूरी तरह से सपोर्ट कर रहा हूं और भारत के लिए हर एक मैच जीतो” बता दें कि तिलक वर्मा और ब्रेविस आईपीएल के दौरान अक्सर जमकर मस्ती करते नजर आते थे। दोनों युवा खिलाड़ियों की दोस्ती जग जाहिर है।
यहां देखिए वायरल वीडियो
The friendship between Tilak Varma and Dewald Brevis...!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 4, 2023
Both motivate each other before the game, a lovely bond! pic.twitter.com/nqVjGSruYB
Post a Comment