Muttiah Muralitharan Predicts World Cup 2023 Winner: श्रीलंकाई टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने वर्ल्ड कप 2023 के विनर की भविष्यवाणी कर दी है। इस बार का वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में भारत में ही आयोजित होने जा रहा है। जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। वहीं इसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए मुरलीधरन ने एक बहुत बड़ी बात कही है। आइए जानते है उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 को लेकर क्या कहा है।
मुरलीधरन ने कही ये बात
आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए श्रीलंकाई टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन का मानना है कि भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत सकती है। उनका मानना है कि इस वर्ल्ड कप भारत में मुकाबला होने की वजह से एशियाई टीमों का पलड़ा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों से काफी भारी रहने वाला है। उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि एशियाई कंडीशन में एशिया की टीमों का पलड़ा थोड़ा ज्यादा भारी नजर आता है। यहां पर कंडीशन मैटर करेगा क्योंकि आप भारत में खेलेंगे ना कि इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में।
बात को आगे बढ़ाने हुए उन्होंने कहा कि साल 2019 का वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला गया था। जिस वजह से इंग्लैंड ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही थी। इसी वजह से इस वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने वाली टीमों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका या बांग्लादेश हो सकती है।
इन टीमों में होगी टक्कर
इस वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिनके बीच कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे। इस वर्ल्ड कप हिस्सा ले रही टीमों में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, भारत, इंग्लैंड, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका शामिल है।
Post a Comment