भारतीय टीम एशिया कप (Asia Cup 2023) में शानदार फॉर्म दिखा रही है। पाकिस्तान के खिलाफ रिजर्व डे पर सोमवार को हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया और पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज की। इस मुकाबले भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने वनडे करियर का 47वां शतक लगाया। उनके इस शतक के बाद भारत के पूर्व मिडिल ऑर्डर बैट्समैन सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बड़ी भविष्यवाणी की है। रैना ने कहा कि कोहली सचिन के वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
विराट कोहली तोड़ेंगे सचिन का रिकॉर्ड
जियो सिनेमा के इनसाइडर्स लाइव पर बातचीत करते हुए सुरेश रैना ने कहा कि, ‘विराट कोहली शानदार लय में दिख रहे हैं और बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। सचिन पाजी ने 49 शतक और विराट ने 47 शतक बनाए हैं। मुझे लगता है कि वह भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे में अपना पचासवां शतक लगा सकते हैं।'
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आगे कहा कि, 'हम जानते हैं कि उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है। इसलिए, मैं कहूंगा कि हां, वह तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकता है। अपनी बेटी के जन्म और एक सपोर्टिव साथी के साथ वह वास्तव में अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा है। जिस तरह से वह अपने क्रिकेट पर ध्यान दे रहा है। उससे यही लग रहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराने के बारे में सोच रहा है।'
आपको बता दें कि विराट कोहली के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला काफी यादगार रहा है। इस मुकाबले में वनडे में अपना 47वां शतक के अलावा वह वनडे में 13 हजार रन बनाने वाली भी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 13 हजार रन बनाए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि अपने करियर के 267वीं वनडे पारी में पूरी की है। फैंस यही चाहते हैं कि विराट कोहली का यह दमदार फॉर्म वर्ल्ड कप में भी जारी रहे।
Post a Comment