एशिया कप 2023 की शुरुआत पाकिस्तान बनाम नेपाल मुकाबले से हो चुकी है। मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान ने नेपाल को 343 रनों का लक्ष्य दिया है। अब देखना होगा कि पहली बार एशिया कप खेलने वाली ये टीम इस लक्ष्य को हासिल कर पाती है या बीच में ही ढेर हो जाती है।
पाकिस्तान बन सकती है टूर्नामेंट की सबसे घातक टीम
बता दें कि एशिया कप के तहत 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। इस मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने बताया कि अगर पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान चल गए तो ये टीम टूर्नामेंट की सबसे घातक टीम हो जाएगी।
अश्विन ने कहा कि,”बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अगर लगातार अच्छी पारियां खेलते रहे तो एशिया कप और वर्ल्ड कप में पाकिस्तान बेहद खतरनाक टीम होगी।”
पाकिस्तान की टीम में गहराई है…
मालूम हो कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में हो रहा है। इस टूर्नामेंट के तहत टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारतीय टीम का सेलेक्शन हो चुका है जिसमें रोहित शर्मा को कप्तान और हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। इस बीच अश्विन ने दावा किया है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अलग-अलग टी20 लीग में खेलने की वजह से अनुभव अधिक है। टीम में गहराई है।
अश्विन ने आगे कहा कि,”पाकिस्तान के पास असाधारण प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। टेप बॉल क्रिकेट की वजह से उनके पास हमेशा बेहतरीन तेज गेंदबाज रहते हैं। उनकी बल्लेबाजी भी बल्ले और 2000 के दशक में अच्छी रही है। लेकिन विभिन्न टी20 लीगों में खेलने से पिछले पांच छह साल में उनकी बल्लेबाजी फिर बेहतर हुई है। पाकिस्तान सुपर लीग के अलावा वे बिग बैश लीग में भी खेल रहे हैं।”
Post a Comment