Asian Games 2023: 19वें एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में कबड्डी मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। साथ ही सभी हिस्सा लेने वाली टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। एक तरफ भारतीय कबड्डी टीम (Indian Kabaddi Team) को चार दूसरी टीमों के साथ ग्रुप ए में रखा गया है और दूसरे ग्रुप में चार टीमों को रखा गया है।
2 अक्टूबर 2023 से ग्रुप मैचों की शुरुआत होगी और 7 अक्टूबर को गोल्ड मेडल मैच खेला जाएगा। आपको बता दें कि ग्रुप ए में भारत के अलावा बांग्लादेश, चीनी ताइपे, थाईलैंड और जापान को रखा गया है। ग्रुप बी में ईरान, पाकिस्तान, मलेशिया और साउथ कोरिया को रखा गया है। भारतीय कबड्डी टीम अपना पहला मुकाबला 3 अक्टूबर को खेलने वाली है।
आपको बता दें कि भारतीय कबड्डी टीम को लीग स्टेज में अपने 4 मुकाबले तीन दिन में खेलने हैं। 3 और 4 अक्टूबर को भारतीय टीम को एक मैच खेलना है। 5 अक्टूबर को भारत को दो मैच खेलने हैं। भारत का पहला मैच बांग्लादेश, दूसरा मुकाबला थाईलैंड, तीसरा मैच चीनी ताइपे और आखिरी लीग स्टेज मैच जापान के खिलाफ होने वाला है।
Asian Games 2023: मेंस कबड्डी इवेंट का पूरा शेड्यूल2 अक्टूबर 2023
पहला मैच - जापान vs बांग्लादेश, सुबह 6 बजे
दूसरा मैच - थाईलैंड vs चीनी ताइपे, सुबह 7 बजे
तीसरा मैच - ईरान vs पाकिस्तान, सुबह 11:30 बजे
चौथा मैच - साउथ कोरिया vs मलेशिया, दोपहर 12:30 बजे
3 अक्टूबर
5वां मैच - भारत vs बांग्लादेश, सुबह 6 बजे
छठा मैच - चीनी ताइपे vs जापान, सुबह 7 बजे
सातवां मैच - मलेशिया vs ईरान, सुबह 11:30 बजे
आठवां मैच - पाकिस्तान vs साउथ कोरिया, दोपहर 12:30 बजे
4 अक्टूबर
9वां मैच - भारत vs थाईलैंड, सुबह 6 बजे
10वां मैच - चीनी ताइपे vs बांग्लादेश, सुबह 7 बजे
11वां मैच - ईरान vs साउथ कोरिया, सुबह 11:30 बजे
12वां मैच - मलेशिया vs पाकिस्तान, दोपहर 12:30 बजे
5 अक्टूबर
13वां मैच - थाईलैंड vs जापान, सुबह 7 बजे
14वां मैच - भारत vs चीनी ताइपे, सुबह 8 बजे
15वां मैच - बांग्लादेश vs थाईलैंड, दोपहर 12:30 बजे
16वां मैच - जापान vs भारत, दोपहर 1:30 बजे
नॉक-आउट मुकाबले
17वां मैच - पहला सेमीफाइनल, दोपहर 12:30 बजे
18वां मैच - दूसरा सेमीफाइनल, दोपहर 1:30 बजे
19वां मैच - गोल्ड मेडल मुकाबला, दोपहर 1:30 बजे
आपको बता दें कि आगामी Asian Games 2023 के लिए पवन सेहरावत को टीम टीम का कप्तान बनाया गया है, तो साथ ही संजीव बालियान को हेड कोच बनाया गया है। भारतीय टीम की कोशिश 2014 के बाद पहली बार गोल्ड मेडल जीतने पर होगी।
Post a Comment