ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के नाम शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जमकर हुई पिटाई

 


ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा (Adam Zampa) ने आज एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज किया है। उन्होंने वनडे फॉर्मेट की किसी एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज की बराबरी कर ली है। दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के सेंचुरियन में ऑस्ट्रेलियाई टीम मेज़बान दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज का चौथा मैच खेल रही है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 416 रन बना दिए। इस मैच में बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों के खिलाफ खूब रन बरसाए, लेकिन सबसे ज्यादा रन एडम जाम्पा की गेंदबाजी पर बनाए गए।

एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

जाम्पा ने अपने 10 ओवर में कुल 113 रन खर्च किए, जो वनडे इतिहास की किसी एक पारी में किसी एक गेंदबाज द्वारा खर्च किये गए सबसे ज्यादा रन है। एडम जाम्पा ने अपने इस प्रदर्शन के जरिए अपने ही देश के पूर्व क्रिकेटर मिक लुईस की बराबरी कर ली है। मिक लुईस ने भी साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने 10 ओवर में 113 रन दिए थे। अब इस रिकॉर्ड के मामले में एडम जाम्पा ने भी उनकी बराबरी कर ली है।

वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजी की लिस्ट में अगला नाम पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वहाब रियाज़ का है। वहाब रियाज़ ने अगस्त 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉथिंघम में खेले गए एक वनडे मैच में अपने 10 ओवर में 11.00 की इकोनॉमी रेट से 110 रन खर्च किए थे।

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर अफगानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान है। उन्होंने जून 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए मैच में 9 ओवर किए थे, जिसमें 12.22 की इकोनॉमी रेट से 110 रन खर्च किए थे। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर नीदरलैंड्स के गेंदबाज फिलिप बोइससेवेन का नाम मौजूद है। उन्होंने जून 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ 10 ओवर में 10.80 की इकोनॉमी रेट से 108 रन खर्च किए थे।

0/Post a Comment/Comments