भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को फैंस द्वारा क्रिकेट का भगवान का दर्जा दिया गया है। वहीं क्रिकेट को हमारे देश में धर्म की तरह माना जाता है। हालांकि क्रिकेट से बेइंतहा प्यार करने वाले भारत का हर शख्स खुद को इस खेल का एक्सपर्ट मानता है। इस बीच 14 सितंबर को महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट से जुड़ा एक ऐसा सवाल पूछा जिसका जवाब कई दिग्गजों के पास नहीं है। सचिन के इस सवाल ने कई फैंस को सिर पकड़ने पर मजबूर कर दिया। दरअसल सचिन ने हिंदी दिवस के मौके पर फैंस से कुछ रोचक सवाल पूछकर सबको चौंका दिया।
ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर ने फैंस से पूछें कई रोचक सवाल
बता दें कि भारत में 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस संबंध में सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक रोचक पोस्ट करके फैंस के क्रिकेट ज्ञान की परीक्षा ली। इस ट्वीट में सचिन ने अपने फैंस से क्रिकेट के कुछ शब्दों का हिंदी अनुवाद बताने को कहा.। सचिन ने पोस्ट किया, ‘क्या आप मुझे बता सकते हैं कि निम्नलिखित क्रिकेट शब्द हिंदी में क्या कहते हैं?’ सचिन ने फैन्स से पूछा कि अंपायर, विकेटकीपर, फील्डर और हेलमेट को हिंदी में क्या कहते हैं। सचिन के इस सवाल का कई फैंस ने जवाब दिया है।
सचिन के सवाल को लेकर फैंस ने दिए मजेदार जवाब
सचिन ने पूछे गए सवाल के जवाब में कुछ फैंस ने अंपायर को अंपायर कहा, जबकि अन्य ने उन्हें निर्णय लेने वाला कहा। कुछ फैंस ने कहा कि अंपायर को हिंदी में मध्यस्थ भी कहा जाता है। तो वहीं विकेटकीपर को फटकी का रखवाला और विकेट रक्षक जैसे कई हिंदी शब्द भी दिए गए। अधिकांश प्रशंसकों ने फील्डर के लिए क्षेत्ररक्षक शब्द का प्रयोग किया।
इस सवाल का जवाब सचिन तेंदुलकर की आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने भी दिया जो काफी रोचक नजर आया।
क्या आप मुझे बता सकते हैं, नीचे दिए गए क्रिकेट के शब्दों को हिंदी में क्या कहते हैं?
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 14, 2023
1. Umpire
2. Wicket-keeper
3. Fielder
4. Helmet#हिंदी_दिवस
1-न्यायाधीश/खेल पंच
— Anand Luhar (@anand_luhar) September 14, 2023
2-यष्टि-रक्षक
3क्षेत्ररक्षक
4-शिरस्त्राण#हिंदी_दिवस
मैदान में खेल का संचालक
— सलोनी (@Imjytk) September 14, 2023
यष्टि-रक्षक
क्षेत्ररक्षक
शिरस्त्राण#हिन्दीदिवस
1. निर्णयकर्ता
— Sameer Allana (@HitmanCricket) September 14, 2023
2. दंड-रक्षक
3. क्षेत्ररक्षक
4. शिरस्त्राण#हिंदी_दिवस
Post a Comment