वर्ल्ड कप टीम में चहल के ना होने पर उठे सवाल
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने चहल के स्क्वॉड में ना होने पर हैरानी जताई है। भारत के पूर्व ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि,
"टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में युजवेंद्र चहल को ना देखकर हैरान हूं। वह एक पक्के मैच विनर खिलाड़ी हैं।"
Surprise not to see @yuzi_chahal in the World Cup squad for Team India. pure Match winner
हरभजन के अलावा कई अन्य क्रिकेट विशेषज्ञ और फैन्स भी युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल ना करने से हैरान हैं। टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में रिस्ट-स्पिनर के तौर पर बाएं हाथ के कुलदीप यादव मौजूद हैं। उनके अलावा फिंगर-स्पिनर के तौर पर रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल भी टीम का हिस्सा हैं, जो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। ऐसे में लेग स्पिन युजवेंद्र चहल को दूसरे रिस्ट-स्पिनर के तौर पर टीम में रखा जा सकता था। कप्तान रोहित शर्मा ने इसके बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि,
"इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है। आप सिर्फ 15 खिलाड़ियों को ही टीम में रख सकते हैं। कुछ लड़कों को निराशा होगी। मैं भी ऐसे दौर से गुजरा हूं, और मैं जानता हूं कि ऐसे में कैसा लगता है। हमारे पास अच्छे हरफनमौला विकल्प हैं और यह सर्वश्रेष्ठ 15 विकल्प हैं, जो हमें मिल सकते हैं।"
Post a Comment