Babar Azam vs Kuldeep Yadav: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम शानदार फॉर्म में हैं। हाल ही में बाबर ने एशिया कप के पहले मुकाबले में नेपाल के खिलाफ 151 रन ठोककर अपनी फॉर्म को दुनिया को दिखाया। अब वह भारत के खिलाफ भी 2 सितंबर को एक बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलवाना चाहेंगे, लेकिन ऐसा करने के लिए पाकिस्तानी कप्तान को कुलदीप यादव नाम के मास्टर गेंदबाज से पार पाना होगा।
जी हां, IND vs PAK मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए बाबर आज़म के खिलाफ सबसे बड़े शस्त्र जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, या मोहम्मद सिराज नहीं बल्कि कुलदीप यादव होंगे। यह बाएं हाथ का फिरकी गेंदबाज अब तक बाबर आजम के लिए काल साबित हुआ है। बाबर और कुलदीप का मैदान पर जब-जब आमना-सामना हुआ है तब-तब पाकिस्तानी कप्तान को सिर्फ और सिर्फ संघर्ष करना पड़ा है।
आपको बता दें कि वर्तमान समय में पाकिस्तान के सबसे बड़े बल्लेबाज बाबर आजम ने कुलदीप यादव की अब तक सिर्फ 34 गेंदों का सामना किया है जिसके दौरान भारतीय स्पिनर ने उन्हें 2 बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है। कुलदीप के खिलाफ बाबर आजम का स्ट्राइक रेट भी महज 52 का रह जाता है और उनकी औसत 9 की हो जाती है। ऐसे में यह साफ है कि कुलदीप नाम की गुत्थी बाबर आजम अब तक नहीं सुलझा सके हैं। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि 2 सितंबर को किसका पलड़ा ज्यादा भारी रहता है।
भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसीद कृष्णा
पाकिस्तानी टीम - अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, तैयब ताहिर, आगा सलमान, फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज़, सऊप शकील, शादाब खान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर
Post a Comment