दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने आज ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करके एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। क्लासेन ने पांचवें नंबर पर आकर सिर्फ 83 गेंदों में 174 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर एक नया कीर्तिमान रच दिया।
दरअसल, 15 सितंबर, शुक्रवार को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में मेज़बान दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वनडे सीरीज का चौथा मैच खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका पहले बल्लेबाजी कर रही थी। हेनरिक क्लासेन नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए और 209.64 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 83 गेंदों में 174 रनों की पारी खेल दी। इस पारी में क्लासेन ने 13 चौके और 13 छक्के भी लगाए। क्लासेन की यह पारी अब वनडे फॉर्मेट में नंबर-5 पर खेली गई सबसे बड़ी पारी बन गई है। इस जबरदस्त पारी की वजह से दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 416 रन बना दिए।
वनडे में नंबर-5 पर खेली गई सबसे बड़ी पारियां
वनडे फॉर्मेट में नंबर-5 पर हेनरिक क्लासेन के बाद अब यूएसए के खिलाड़ी जसकरम मल्हौत्रा का नाम आ गया है, जिन्होंने सितंबर 2021 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ नंबर-5 पर नाबाद 173 रनों की पारी खेली थी।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के ही पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का नाम शामिल है। डीविलियर्स ने फरवरी 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 66 गेंदों में नाबाद 162 रनों की पारी खेली थी।
चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व और दिवंगत बल्लेबाज एंड्रयू सायमंड्स का नाम आता है। उन्होंने दिसंबर 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नंबर-5 पर आकर 127 गेंदों में 156 रनों की पारी खेली थी। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर भी एंड्रयू सायमंड्स का ही नाम मौजूद है। सायमंड्स ने फरवरी 2006 में श्रीलंका के खिलाफ 127 गेंदों में 151 रनों की पारी खेली थी।
Post a Comment